भारत ने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ 280 रन से बड़ी जीत हासिल करके अपने घरेलू सीजन का आगाज किया. भारतीय टीम मार्च से कोई टेस्ट मैच नहीं खेली थी. ज्यादातर प्लेयर्स ने लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी की थी. चेन्नई टेस्ट में भारत की जीत के असली हीरो आर अश्विन रहे, जिन्होंने पहले शतक लगाया और फिर छह विकेट लिए. अश्विन की बदौलत टीम ने चौथे दिन के पहले सेशन में ही जीत हासिल कर ली थी.
आखिरी दिन रोहित शर्मा की एक हरकत कैमरे में कैद हो गई. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में भारतीय कप्तान फील्डिंग के वक्त बेल्स को फ्लिप करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने विकेट से दूर जाकर उसकी तरफ फूंक मारने का भी एक्ट किया. हालांकि यह अभी तक क्लीयर नहीं है कि रोहित ने ये कब किया. इससे पहले विराट कोहली को उस समय बेल्स में अदला बदली करते हुए देखा गया था, जब भारत विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रहा था.
चेपॉक में फ्लॉप रहे रोहित-कोहली
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित और विराट बल्ले से नहीं चल पाए थे. भारतीय कप्तान ने पहली पारी में छह रन और दूसरी पारी में 5 रन बनाए थे. वहीं कोहली भी चेपॉक टेस्ट में फ्लॉप रहे. पहली पारी में उनके बल्ले से भी छह रन ही निकले थे, जबकि दूसरी पारी में 17 रन बनाए. भारत ने आर अश्विन, ऋषभ पंत और शुभमन गिल के शतक के दम पर बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 234 रन पर ऑल आउट हो गई. आर अश्विन प्लेयर ऑफ द रहे.
ये भी पढ़ें: