Rohit Sharma received grand welcome: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अपने देश वापस लौट आई है. 4 जुलाई की सुबह भारतीय टीम की चार्टर्ड फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया. इसके बाद खिलाड़ी पहले प्राधानमंत्री आवास पहुंचे और फिर खास समारोह के लिए मुंबई. विक्ट्री परेड और सम्मान समारोह को खत्म कर जब रोहित शर्मा अपने घर पहुंचे तो उन्हें तिलक वर्मा समेत उनके बचपन के दोस्तों ने ग्रैंड वेलकम दिया. इस खास वेलकम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
रोहित का ग्रैंड वेलकम
भारत वापस आने के बाद टीम इंडिया ने सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, इसके बाद वह वर्ल्ड कप जीत का जश्न मनाने के लिए मुंबई रवाना हो गए. आगाज मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड के साथ हुआ फिर वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों को 125 करोड़ रुपए का चेक दिया गया. लेकिन इस जश्न का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ था. जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने घर पहुंचे तो वहां तिलक वर्मा समेत बचपन दोस्तों ने स्पेशल सैल्यूट, उनकी खास स्लो मोशन वाली चाल और एक कस्टमाइज़ टी-शर्ट में उनका स्वागत किया. इस दौरान वह रोहित को कंधे पर उठाकर नाचने भी लगे. आप भी देखें यह वायरल वीडियो,
ये भी पढ़ें
'मां तुझे सलाम...', विराट कोहली-हार्दिक पंड्या को देख पूरे देश के खड़े हो गए रौंगटे, वानखेड़े स्टेडियम में गूंजा वंदे मातरम, Video
Video: टीम इंडिया वानखेडे स्टेडियम में पहुंचते ही डांस में डूबी, क्या रोहित शर्मा, क्या विराट कोहली, क्या सूर्या, सब झूम उठे