आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर, चार साल पहले साल 2019 में मिली हार का बदला ले डाला. मुंबई के मैदान में 398 रनों का चेज करते हुए न्यूजीलैंड की टीम शमी के सात विकेटों के चलते 327 रनों पर सिमट गई, इस तरह वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जाने के बाद रोहित ने मुंबई के मैच में पैदा होने वाले खतरे के बारे में भी बता डाला.
रोहित शर्मा ने जीत के बाद क्या कहा ?
रोहित शर्मा ने मैच में 70 रन की जीत के बाद कहा कि मैंने यहां पर बहुत क्रिकेट खेला है और इस मैदान पर कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं होता है. इसलिए आप ज्यादा रिलैक्स नहीं रह सकते हैं. आपको मैदान में आना होता है और जल्द से जल्द अपना काम करके वापस जाना होता है. हमारे ऊपर दबाव था और फील्ड में थोड़ा हम फिसले लेकिन अच्छी बात ये रही कि अंत तक हमने अपना काम पूरा किया. अगर 30 से 40 रन कम होते तो शायस कुछ और हो सकता था.
वहीं मैच की बात करें तो विराट कोहली (117) के बाद श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदों में चार चौके और आठ छक्के से 105 रनों की पारी खेली. जबकि अंत में तेजी से 20 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के से 39 रन केएल राहुल ने बनाए. जिससे टीम इंडिया ने बल्लेबाजों के धमाके से न्यूजीलैंड के सामने 50 ओवरों में चार विकेट पर 397 रनों का विशाल स्कोर बना डाला. इसके बाद शमी ने सात विकेट लेकर न्यूजीलैंड की टीम को 327 रनों पर समेट दिया. जिससे भारत ने 70 रनों से न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना डाली. न्यूजीलैंड के लिए डैरिल मिचेल ने अकेले 134 रनों की पारी खेली लेकिन वह टीम को बड़े स्कोर के आगे अकेले मैच नहीं जिता सके.
ये भी पढ़ें :-
IND vs NZ : सेमीफाइनल में हार के बाद छलका केन विलियमसन का दर्द, कहा- हमें ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला, भारतीय टीम आज जहां है वो...
IND vs NZ: टीम इंडिया चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में, शमी-श्रेयस और विराट ने लिया न्यूजीलैंड से बदला, लगातार 10वीं जीत में तोड़े भीषण वर्ल्ड रिकॉर्ड
Virat Kohli Century : विराट कोहली ने ठोका वर्ल्ड रिकॉर्ड 50वां शतक, मैदान में पत्नी अनुष्का शर्मा को दी फ्लाइंग किस, देखें जश्न का दिल जीत लेने वाला Video