IND vs NZ: विराट, श्रेयस, शमी और गिल के प्रदर्शन पर फूले नहीं समाए रोहित शर्मा, फाइनल में पहुंचने के बाद कह दी बड़ी बात

IND vs NZ: विराट, श्रेयस, शमी और गिल के प्रदर्शन पर फूले नहीं समाए रोहित शर्मा, फाइनल में पहुंचने के बाद कह दी बड़ी बात
रोहित शर्मा

Story Highlights:

भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया

रोहित शर्मा ने जीत के बाद क्या कहा ?

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के मुंबई में खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराने के साथ ही फाइनल में जगह बना डाली. भारत के लिए सेमीफाइनल मुकबले में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने जहां शतक ठोके. वहीं गिल ने भी 80 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर जीत को भारत की झोली में डाल दिया. जिसके बाद रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों की तारीफों के पुल बांध डाले.

रोहित शर्मा ने जीत के बाद क्या कहा ?

 

रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल मुकाबले में जीत के बाद कहा कि शमी बहुत ही ब्रिलियंट गेंदबाज है. जबकि श्रेयस अय्यर को देखकर बहुत ही मजा आया, शुभमन गिल थोड़ा अनलकी रहा कि उसे क्रैम्प आ गया. जबकि विराट कोहली ने वहीं किया, जो वह करता आ रहा है. वह इसी चीज के लिए जाना जाता है. उसने ऐतिहासिक शतक ठोका.

 

इस तरह 70 रन से हारी न्यूजीलैंड

 

वहीं मैच की बात करें तो विराट कोहली (117) के बाद श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदों में चार चौके और आठ छक्के से 105 रनों की पारी खेली. जबकि अंत में तेजी से 20 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के से 39 रन केएल राहुल ने बनाए. जिससे टीम इंडिया ने बल्लेबाजों के धमाके से न्यूजीलैंड के सामने 50 ओवरों में चार विकेट पर 397 रनों का विशाल स्कोर बना डाला. जबकि गिल ने भी 80 रन बनाए. इसके बाद शमी ने सात विकेट लेकर न्यूजीलैंड की टीम को 327 रनों पर समेट दिया. जिससे भारत ने 70 रनों से न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना डाली. न्यूजीलैंड के लिए डैरिल मिचेल ने अकेले 134 रनों की पारी खेली लेकिन वह टीम को बड़े स्कोर के आगे अकेले मैच नहीं जिता सके. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs NZ : सेमीफाइनल में हार के बाद छलका केन विलियमसन का दर्द, कहा- हमें ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला, भारतीय टीम आज जहां है वो...

IND vs NZ: रोहित शर्मा ने हार के खतरे पर दिया बड़ा बयान, कहा- पूरा स्टेडियम खामोश हो गया था, ये मैदान ऐसा है जहां...

IND vs NZ: टीम इंडिया चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में, शमी-श्रेयस और विराट ने लिया न्यूजीलैंड से बदला, लगातार 10वीं जीत में तोड़े भीषण वर्ल्ड रिकॉर्ड