IPL 2024, Rohit Sharma : आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ साल 2013 के बाद पहली बार बतौर खिलाड़ी खेलने वाले रोहित शर्मा भी इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई को लगातार तीन मैचों में हार मिली तो रोहित शर्मा का एक बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में श्रेयस अय्यर और अपनी पत्नी रितिका के साथ पहुंचे और बड़ी बात कह डाली.
हमारी टीम के खिलाड़ी सुस्त मुर्गे
दरअसल, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और उनकी पत्नी रितिका सजदेह के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो 5 अप्रैल को रात आठ बजे आने वाला है. जिसका प्रोमो सोशल मीडिया में सामने आया और रोहित शर्मा दरअसल मुंबई इंडियंस नहीं बल्कि टेस्ट टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कह रहे हैं कि हमारी टीम के खिलाड़ी सुस्त मुर्गे हैं और भागते ही नहीं है.
ये भी पढ़ें :-