वर्ल्ड कप 2023 को लेकर रोहित शर्मा का हल्ला बोल, कहा- इस बार काफी कंपीटिशन होगा और हम...

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर रोहित शर्मा का हल्ला बोल, कहा- इस बार काफी कंपीटिशन होगा और हम...

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उम्मीद है कि देश में आगामी एकदिवसीय विश्व कप (Cricket World Cup 2023) अत्यधिक प्रतिस्पर्धी होगा क्योंकि ‘खेल की गति काफी बढ़ गई है.’ खेल के ताबड़तोड़ फॉर्मेट टी-20 क्रिकेट ने सभी फॉर्मेट को प्रभावित किया है. इससे टेस्ट भी अछूता नहीं है जहां बल्लेबाज आक्रामक शॉट लगाने से गुरेज नहीं करते हैं. भारत विश्व कप में आठ अक्टूबर को चेन्नई में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा तो उसका लक्ष्य अपना तीसरा और घरेलू मैदान पर दूसरा खिताब जीतना होगा. भारत को लीग चरण के अपने नौ मैचों को कोलकाता, मुंबई, नयी दिल्ली, लखनऊ और बेंगलुरु सहित विभिन्न स्थानों पर खेलना है.

 

आईसीसी से जारी बयान में रोहित ने कहा, ‘यह विश्व कप बहुत प्रतिस्पर्धी होने वाला है क्योंकि खेल की गति बढ़ गयी है. टीमें पहले से कहीं अधिक सकारात्मक होकर खेल रही हैं. यह सब दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए अच्छा संकेत है, जो उन्हें कई रोमांचक पल देने का वादा करता है. हम इस अक्टूबर-नवंबर में अच्छी तैयारी के साथ मैदान पर उतरने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं.’

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद भारतीय टीम दिल्ली में 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान का सामना करेगी. भारत और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच खेला जाना वाला बहुचर्चित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा. राजनयिक तनाव के कारण दोनों पड़ोसी अब केवल आईसीसी और एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) आयोजनों में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं. दोनों देशों के बीच पिछला मुकाबला बीते साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के दौरान हुआ था.

 

वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारा भारत

 

भारत और पाकिस्तान ने वनडे विश्व कप में सात बार (1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में) एक दूसरे का सामना किया है और हर बार भारतीय टीम विजेता रही है. दोनों टीमें ने 50 ओवर के फॉर्मेट के विश्व कप में 1987 और 2007 में एक दूसरे का सामना नहीं किया था. दोनों टीमें 2007 में ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सकी थी जबकि 1987 में अलग-अलग ग्रुप में होने के बाद दोनों को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

 

भारत के अन्य बड़े मुकाबलों में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ क्रमशः 22 और 29 अक्टूबर को धर्मशाला और लखनऊ में होने वाले मैच शामिल हैं. टूर्नामेंट में पिछली बार के राउंड-रॉबिन फॉर्मेट को बरकरार रखा गया है, जिसमें सभी टीमें कुल 45 लीग मैचों के दौरान एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. टूर्नामेंट में छह मुकाबले दिन (सुबह 10:30 से शुरू) के होंगे जबकि बाकी के मैच दिन-रात (दोपहर दो बजे से) में खेले जायेंगे. नॉकआउट मुकाबले भी दिन-रात के होंगे.

 

टॉप चार टीमें 15 नवंबर को मुंबई में और 16 नवंबर को कोलकाता में खेले जाने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. सेमीफाइनल और फाइनल के लिए आरक्षित दिन होंगे. भारत अगर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो वह अपना मैच मुंबई में खेलेगा.

 

भारत के वर्ल्ड कप मैचों का कार्यक्रम

 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, आठ अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम क्वालीफायर दो, दो नवंबर, मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पांच नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम क्वालीफायर एक, 11 नवंबर, बेंगलुरु.

 

ये भी पढ़ें

India vs Ireland Series: टीम इंडिया के आयरलैंड दौरे का ऐलान, वेस्ट इंडीज सीरीज के फौरन बाद होगी टक्कर, देखिए पूरा कार्यक्रम
टीम इंडिया का भागमभाग वाला World Cup Schedule! 9 लीग मैच, 9 शहर, 34 दिन और 8361 किलोमीटर का सफर, हर तीसरे दिन फ्लाइट
World Cup 2023 Schedule पर कई स्टेट एसोसिएशन नाराज, इंदौर-मोहाली को एक भी मैच नहीं मिलने पर आए तीखे रिएक्शन