'रोहित शर्मा को ओपनिंग से हटाओ और कोहली...', T20 वर्ल्ड कप के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने टीम इंडिया को दी बड़ी नसीहत

'रोहित शर्मा को ओपनिंग से हटाओ और कोहली...', T20 वर्ल्ड कप के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने टीम इंडिया को दी बड़ी नसीहत
वर्ल्ड कप 2023 में हार के बाद निराश रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

T20 World Cup 2024 :रोहित शर्मा नहीं करे ओपनिंग

T20 World Cup 2024 :ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दी बड़ी सलाह

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज अगले माह जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है. इसके लिए जहां कई देशों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल 2024 सीजन खेल रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने टीम इंडिया को एक बड़ी नसीहत दे डाली. उनका मानना है कि रोहित शर्मा को ओपनिंग से हटाकर नंबर-4 पर खिलाना चाहिए.

 

नंबर चार पर बल्लेबाजी करें रोहित शर्मा 


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नसीहत देते हुए मैथ्यू हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा,

 

अगर टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन में वाकई बदलाव करना है तो मेरे ख्याल से विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करना चाहिए. जबकि नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव और नंबर चार पर रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करनी चाहिए. मेरे विचार में यही टॉप-4 होना चाहिए और ये एकदम सही कॉम्बिनेशन है.

 

मैथ्यू हेडन ने आगे कहा,

 

मेरे विचार से विराट कोहली पावरप्ले के पहले 6 ओवरों को खेलने में माहिर हैं. जब एक बार पावर हिटिंग खेल में आ जाती है तो इसमें रोहित शर्मा सहित तमाम खिलाड़ी शामिल हैं. रोहित के नंबर चार पर आंकड़ें शानदार हैं और उनके ओपनिंग में प्रदर्शन से बेहतर भी हैं.

 

गांगुली ने भी कोहली के ओपनिंग करने पर जताई सहमती 


वहीं हेडन के अलावा भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ओपनिंग करते हुए देखना चाहते हैं. कोहली ने हाल ही में आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 47 गेंदों में 92 रनों की तूफानी पारी खेली थी. जबकि आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक 12 मैचों में 70.44 की औसत से 634 रन बना चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

LSG Owner Controversy : केएल राहुल और जस्टिन लैंगर को सुनाने के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने उठाया एक और कदम, इन्स्टाग्राम पर लगाई ये पाबंदी

Rishabh Pant Suspended: ऋषभ पंत को किया गया सस्पेंड, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को भी देने होंगे इतने लाख रुपए, BCCI ने दी बड़ी सजा

'हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी अहंकार से भरी', MI के कप्‍तान को लताड़ते हुए बोले डिविलियर्स- वो खुद को बहादुर दिखाने की कोशिश करते हैं, हमेशा सीना तान के…