पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान में टीम इंडिया (India vs Pakistan) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लंबे-लंबे छक्के लगाए. इस दौरान रोहित ने पाकिस्तान के सबसे तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंदों पर तीन गगनचुम्बी छक्के लगाए. तभी रोहित मैच के बीच में नॉन स्ट्राइक पर खड़े मैदानी अंपायर को अपनी मसल ताकत के तौरपर बाइसेप्स दिखाते नजर आए. इसी घटना के बारे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जब मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने सवाल किया तो रोहित ने बड़ा खुलासा कर डाला.
रोहित शर्मा ने अंपायर को दिखाए बाइसेप्स
रोहित शर्मा ने अंपायर को बाइसेप्स दिखाते हुए हार्दिक के सवाल का जवाब दिया कि जब मैंने छक्का लगाया. उसके बाद अंपायर मेरे से कह रहा था कि तुम इतने लंबे छक्के कैसे मार लेते हो. तुम्हारे बल्ले में शायद कुछ है. तभी मैंने उससे कहा कि बल्ला नहीं मेरी मसल पॉवर देखो और उसे बाइसेप्स दिखाए.
मैं ऐसे ही खेलना चाहता था
वहीं रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में जहां तूफानी शतक जमाया. उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के से 86 रनों की तूफानी पारी खेली. इस तरह रोहित ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी को लेकर कहा कि मैं पिछले दो साल से इसी तरह खेलने को सोच रहा था और विकेट बहुत ही अच्छा है. इसलिए मन माकिफ शॉट्स खेलने में मजा आ रहा है. आज भी शतक हो सकता था. लेकिन कोई बात नहीं.
वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके और उनकी पूरी टीम 191 रनों पर सिमट गई. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने जहां 86 रनों की पारी से मैच हल्का कर डाला. उसके बाद नंबर चार के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 53 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को 30.3 ओवर में ही जीत दिला डाली.
ये भी पढ़ें :-
बाबर आजम को साथी खिलाड़ी ने ही घेरा, साथ में वर्ल्ड कप खेल चुके दिग्गज ने कहा- कप्तानी छोड़ दो
IND vs PAK मैच ने ध्वस्त किए क्रिकेट देखने के सभी रिकॉर्ड्स, आईपीएल 2023 फाइनल का कीर्तिमान जमींदोज़