IND vs PAK : शाहीन अफरीदी की छठी गेंद पर रोहित ने जड़ा दमदार छक्का, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज, देखें Video

IND vs PAK : शाहीन अफरीदी की छठी गेंद पर रोहित ने जड़ा दमदार छक्का, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज, देखें Video

Story Highlights:

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने रचा इतिहासरोहित शर्मा ने शाहीन के पहले ओवर में जड़ा सिक्सपाकिस्तान के कप्ताब बाबर आजम ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर-4 का मुकाबला श्रीलंका के कोलंबों में जारी है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा (Rohit Sharma Six) ने पहले ही ओवर में इतिहास रच डाला. पाकिस्तान के सबसे घातक तेज गेंदबाज माने जाने वाले शाहीन के पहले ही ओवर में रोहित ने गगनचुम्बी छक्का लगाया. जिससे उनके नाम एक बड़ा इतिहास जुड़ गया है.

रोहित के नाम बड़ा रिकॉर्ड 


पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जहां पहले ओवर में ही विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने निडर होकर उनके पहले ही ओवर में बड़ा शॉट लगाया. कोलंबो के मैदान में शाहीन ने पहला ओवर करते हुए 5 गेंदे बेहतरीन डॉट डाल दी थी. इसके बाद शाहीन की अंतिम गेंद पर रोहित शर्मा ने लेग साइड की तरफ बेहतरीन शॉट से लंबा छक्का लगा डाला. जिसे फैंस देखेते ही रह गए और रोहित का नाम इतिहास में दर्ज गया. रोहित शर्मा अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में छक्का जड़ने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं शाहीन के पहले ओवर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा टी20 लीग्स में पॉल स्टर्लिंग, जेसन रॉय, शरजील खान, ल्यूक रोंची और एलेक्स लीज़ भी छक्का लगा चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Shreyas Iyer Injury: टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप से पहले बुरी खबर, वॉर्म अप में श्रेयस अय्यर की पीठ में हुई दिक्कत

'रोहित शर्मा एक धागे से लटके हुए हैं, वर्ल्ड कप में इससे भी बुरा हो सकता है', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का बड़ा बयान