'रोहित शर्मा एक धागे से लटके हुए हैं, वर्ल्ड कप में इससे भी बुरा हो सकता है', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का बड़ा बयान

'रोहित शर्मा एक धागे से लटके हुए हैं, वर्ल्ड कप में इससे भी बुरा हो सकता है', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का बड़ा बयान

Highlights:

रोहित शर्मा कप्तानी में कमाल नहीं कर पा रहे हैं.बल्लेबाजी में भी रोहित आउट ऑफ फॉर्म हैं.रोहित पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर काफी कुछ हासिल किया है. लेकिन भारतीय कप्तान के तौर पर रोहित कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. विराट कोहली की तुलना में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक कुछ बड़ा नहीं कर पाई है. विराट की गैरमौजूदगी में रोहित ने निदहास और एशिया कप 2018 जीता है. लेकिन जब से वो फुल टाइम कप्तान बने हैं वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं. टीम को पिछले एशिया कप में हार मिली. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी टीम कुछ खास नहीं कर पाई.

 

रोहित को कप्तानी से हटाना चाहिए: ग्रेग
 

ऐसे में भारत एक और वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहा है. लेकिन इन सबके बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ग्रेग ब्लेवेट ने कप्तान और बोर्ड को लेकर कुछ कड़े सवाल किए हैं. विलोटॉक पॉडकास्ट के साथ बातचीत के दौरान ग्रेग ने कहा कि, आईसीसी टूर्नामेंट में इतना खराब प्रदर्शन करने के बाद भी रोहित को कप्तानी से नहीं हटाया गया. ऐसे में भारत के वर्ल्ड कप जीतने के चांस बेहद कम लग रहे हैं.

 

ग्रेग ने आगे कहा कि, मैं भारत के वनडे कप्तान को लेकर चिंता में हूं. रोहित शर्मा एक धागे के छोर से अटके हुए हैं. ऐसे में भारत को कोई और कप्तान देखना होगा. मैं देख सकता हूं कि भारत के लिए गलत हो रहा है. वो हमेशा वर्ल्ड कप के अंत तक जाते हैं लेकिन इस बार रोहित के साथ मुझे वैसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. बता दें कि ग्रेग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1995 से 2000 तक 46 टेस्ट और 32 वनडे मुकाबले खेले हैं.

 

रोहित नहीं तो कौन?

 

रोहित अगर कप्तानी छोड़ते हैं तो टीम इंडिया के पास दो ऑप्शन हैं. केएल राहुल और ऋषभ पंत. हार्दिक पंड्या का शरीर तीनों फॉर्मेट नहीं झेल सकता है. पंत फिलहाल चोटिल ही हैं और राहुल टेस्ट में वापसी करने में संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में दिमाग में फिर एक बार कोहली का ही नाम आ रहा है. लेकिन अब शायद ही कोहली कभी टीम इंडिया की कप्तानी संभाल सके. ऐसे में ग्रेग के पास इसका जवाब नहीं था. लेकिन उन्होंने रोहित को लेकर एक ऐसा भी बयान दिया जो फैंस को बुरी लग सकती है. ग्रेग ने कहा कि, रोहित प्लेइंग 11 में खेलने के लायक नहीं हैं. विराट को लेकर उन्होंने कहा कि, एक कप्तान के तौर पर उनका समय खत्म हो चुका है. मुझे नहीं पता आप उनके पास वापस जा सकते हैं या नहीं. रोहित को फिलहाल इसलिए मैच मिल रहे हैं क्योंकि वो कप्तान हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs PAK: दूसरी बार बारिश बिगाड़ेगी खेल या रिजर्व डे पर जाएगा मैच? जानें कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम

वॉर्नर- लाबुशेन की शतकों की बदौलत AUS ने जीता दूसरा वनडे, SA को 123 रनों से दी शिकस्त, ODI रैंकिंग में बनी नंबर 1 टीम