बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा के साथी ने जड़ा दमदार शतक, श्रेयस अय्यर की टीम पर मंडराया हार का संकट

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा के साथी ने जड़ा दमदार शतक, श्रेयस अय्यर की टीम पर मंडराया हार का संकट
दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ने के बाद तिलक वर्मा

Story Highlights:

Tilak VarmaCentury : तिलक वर्मा ने ठोकी सेंचुरी

Tilak VarmaCentury : टेस्ट टीम इंडिया के लिए ठोका दावा

Tilak Varma  Century : दलीप ट्रॉफी 2024-25 सीजन के दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस से खेलने वाले रोहित शर्मा के साथी तिलक वर्मा का बल्ला जमकर गरजा. तिलक ने 177 गेंदों में नौ चौकों से इंडिया-ए के लिए खेलते हुए इंडिया-डी  के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का पांचवा शतक भी जमाया. तिलक वर्मा ने अब रेड बॉल क्रिकेट में शानदार शतकीय पारी से टेस्ट टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावा ठोका है. भारत को अभी साल 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. ऐसे में किसी भी खिलाड़ी को रेड बॉल क्रिकेट में मौका मिल सकता है.

 

इंडिया-ए ने विशाल बढ़त से कसा शिकंजा


वहीं तिलक वर्मा और प्रथम सिंह के शतकों से इंडिया-ए ने खबर लिखे जाने तक तीन विकेट नुकसान पर 370 रन बना लिए थे. जबकि उनकी टीम ने इंडिया-डी पर 477 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी. पहली पारी में इंडिया-ए 290 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी 183 रन पर ही सिमट गई थी. 

IND vs BAN : बांग्लादेश के सामने टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन! इस बल्लेबाज से नहीं बन रहे रन, पिछली 3 पारियों से जारी फ्लॉप शो

अविनाश साबले का बर्थडे पर टूटा सपना, सीजन के चौथे बेस्‍ट प्रदर्शन के बावजूद मेडन डायमंड लीग फाइनल में खिताब से चूके

ENG vs AUS: लिविंगस्‍टन के तूफान में उड़ा ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड ने दर्ज की रोमांचक जीत, सीरीज में की बराबरी