भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में अभी तक टीम इंडिया लगातार अपने 5 मैच जीत चुकी है. इस दौरान उसने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों को भी हराया. वर्ल्ड कप 2023 में जहां सभी फैंस टीम इंडिया की जीत से खुश नजर आ रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी भी काफी आकर्षक रही है. रोहित ने कई शानदार फैसले लेकर मैच के बीच में सभी क्रिकेट दिग्गजों से तारीफें बटोरी हैं. इस तरह लगातार पांच मैच जीतने के बाद अब रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ा खुलासा कर डाला है.
खिलाड़ियों को समझना जरूरी
भारत की जीत में कप्तानी से अहम योगदान देने वाले रोहित शर्मा ने कहा कि कप्तानी में सबसे जरूरी बात ये है कि हर एक खिलाड़ी को सुनना होगा. उसके जूते में अपने पैर रखकर सोचना होगा कि खिलाड़ी क्या चाहता है. उस खिलाड़ी को क्या पसंद है क्या नहीं पसंद है. इन सभी चीजों के बारे में आपको पता होना चाहिए. क्योंकि जब भी आप इस तरह का टूर्नामेंट खेलने जाते हैं तो हर एक खिलाड़ी को अपना रोल पता होना चाहिए, जिसे वह अच्छे से निभा सकता है.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
रोहित ने बताया सफलता का राज
रोहित ने आगे कहा कि हर एक खिलाड़ी को मैच के दौरान या ड्रेसिंग रूम में एक अच्छे मेंटल स्पेस में रखना होता है. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे पास काफी अच्छी टीम है और काफी अच्छा सपोर्ट स्टाफ है. मैं अपने अनुभव से जानता हूं कि एक टीम को सफल बनाने के लिए क्या करना चाहिए. आपको हर एक खिलाड़ी की जरूरत को समझना होगा और उसे आजादी देनी होगी. हर एक खिलाड़ी बेहतरीन जोन में रहे, फ्री होकर खेले और बाहर क्या चल रहा है उसके बारे में जरा भी नहीं सोचे. बस यही काम है.
सेमीफाइनल से एक जीत दूर टीम इंडिया
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एकमात्र ऐसी टीम है, जो अभी तक हारी नहीं है. अभी तक खेले गए 5 मैचों में 5 जीत के साथ टीम इंडिया 10 अंक लेकर वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में नंबर वन पायदान पर चल रही है. अब भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने है तो उसे बाकी चार मैचों में सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज करनी है. भारत का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से खेला जाना है.
ये भी पढ़ें :-