रोहित शर्मा ने चेन्नई टेस्ट में जीत के बाद बता दी टीम इंडिया की कमी! कहा- एक टीम के तौर पर...

रोहित शर्मा ने चेन्नई टेस्ट में जीत के बाद बता दी टीम इंडिया की कमी! कहा- एक टीम के तौर पर...
रोहित शर्मा भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान हैं.

Highlights:

भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 280 रन से मात दी.

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट को चौथे दिन ही जीत लिया.

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट को आसान जीत के साथ खत्म किया. चेन्नई में खेले गए मुकाबले को उसने 280 रन से अपने नाम किया. भारतीय टीम इस मुकाबले में कुछ मौकों पर फंसी लेकिन किसी न किसी खिलाड़ी ने आगे आकर जिम्मेदारी संभाली. पहली बारी में टॉप ऑर्डर नाकाम रहा तो आर अश्विन-रवींद्र जडेजा ने बैटिंग से उबारा. दूसरी पारी में जब शुरू में विकेट नहीं मिले तो अश्विन ने कामयाबी दिलाई और भारत के घर पर विजयी रथ को जारी रखा. पहला टेस्ट जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि चाहे कहीं पर भी मुकाबला हो एक मजबूत टीम बनाने का लक्ष्य है.

 

भारतीय टीम चेन्नई टेस्ट में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरी. आमतौर पर भारत में पिचेज स्पिनर्स को मदद करती है. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में ऐसा नहीं था. पिच से पेसर्स को काफी मदद मिल रही थी. रोहित ने इस बारे में कहा,

 

चाहे जो हालात हो, चाहे हम भारत में खेलें या बाहर जाकर खेलें, हम मजबूत बॉलिंग के आसपास टीम बनाना चाहते हैं. चाहे जैसी परिस्थितियां हों हम इनके लिए तैयार रहना चाहते हैं. पिछले कुछ सालों में हम कहीं पर भी खेले हों हम उसके हिसाब से तैयार रहने में कामयाब रहे हैं. फिर चाहे सीम बॉलिंग हो या स्पिनर बॉलिंग. आपको खिलाड़ियों को क्रेडिट देना होगा, जब भी जिम्मेदारी दी गई है तो वे इससे दूर नहीं भागे हैं और वे आगे आकर टीम के लिए काम करना चाहते हैं.

 

रोहित ने जीत से आगाज पर खुशी जताई

 

भारतीय टीम को अभी जनवरी तक नौ टेस्ट और खेलने हैं. इनके जरिए उसके लिए लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने का रास्ता खुलेगा. ऐसे में भारतीय कप्तान ने चेन्नई टेस्ट में जीत के लिए खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘आने वाले मैचों को देखते हुए हमारे हमारे लिए यह एक शानदार परिणाम है. हम लंबे समय बाद खेल (टेस्ट मैच) रहे हैं. हम यहां एक सप्ताह पहले आए थे और हमने अच्छी तैयारी की. हमें वह परिणाम मिला जो हम चाहते थे.’

 

ये भी पढ़ें

बांग्लादेशी कप्तान नजमुल शांतो ने करारी हार के बाद रोहित शर्मा को दे दी चेतावनी, कहा- कानपुर में हमारे बल्लेबाज...
WTC 2023-25 Points Table: भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से कितना दूर रह गया, जानिए बांग्लादेश को हराने से क्या फायदा हुआ

जीत के बाद ऋषभ पंत का दिल छू लेने वाला बयान, कहा- बल्लेबाजी के वक्त मैं इमोशनल हो गया था, मैदान के बाहर...