IND vs AFG : ऋषभ पंत ने बेहतरीन कैच लेकर रोहित शर्मा के सामने फेंकी गेंद, कप्तान ने दोनों हाथ खड़े करके गले तक नहीं लगाया, Video से जानें क्या है मामला ?

IND vs AFG : ऋषभ पंत ने बेहतरीन कैच लेकर रोहित शर्मा के सामने फेंकी गेंद, कप्तान ने दोनों हाथ खड़े करके गले तक नहीं लगाया, Video से जानें क्या है मामला ?
अफगानिस्तान के सामने कैच लेने के बाद रोहित शर्मा संग जश्न मनाते ऋषभ पंत

Highlights:

T20 World Cup 2024, Rohit Sharma : रोहित शर्मा को ऋषभ पंत ने क्यों नहीं लगाया गले ?

T20 World Cup 2024, Rohit Sharma : भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से हराया

T20 World Cup 2024, Rohit Sharma : अफगानिस्तान के सामने टीम इंडिया ने सुपर-8 स्टेज में 47 रन से बेहतरीन जीत दर्ज करके विजयी अभियान जारी रखा. अब टीम इंडिया को अगर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी दो में से एक मैच और जीतना होगा. इसके साथ ही भारत का सेमीफाइनल में टिकट पक्का हो जाएगा. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ. जिसमें कैच लेकर ख़ुशी से झुमने वाले ऋषभ पंत को रोहित ने गले नहीं लगाया और शांत करा दिया.


रोहित ने पंत को कराया शांत


दरअसल, भारत के सामने 182 रन के लक्ष्य का पीछा जब अफगानिस्तान की टीम कर रही थी. तभी पारी के 11वें ओवर में कुलदीप यादव गेंदबाजी करने आए. कुलदीप की दूसरी गेंद पर गुलबदीन नाइब ने बड़ा शॉट लगाना चाहा, लेकिन गेंद हवा में गई और ऋषभ पंत ने भागते हुए काफी बेहतरीन कैच लपका. इस कैच को लेते हुए पंत अपने कप्तान रोहित शर्मा के बिल्कुल सामने आ गए तो उन्होंने ख़ुशी से रोहित की तरफ गेंद उछाली जबकि उन्हें गले लगाना चाहां. लेकिन रोहित ने दोनों हाथ खड़े करके पंत से शांत रहने को कहा, लेकिन पंत ने फिर भी भागते-भागते उन्हें गले लगा ही लिया. रोहित और पंत की यही घटना अब सोशल मीडिया के जरिए सामने आई.

 

 

अब बांग्लादेश का सामना करेगी टीम इंडिया 

 

वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 181 रन बनाए. उसके लिए सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में खेली गई 53 रन की पारी और हार्दिक पंड्या के 24 गेंदों में बनाए गए 34 रन की पारी खेली.जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान पर कहर बरसाया और चार ओवर में सात रन देकर तीन विकेट झटके. जिससे अफगानिस्तान की टीम 134 रन पर ही ढेर हो गई और उसे 47 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 का दूसरा मुकाबला एंटिगा के मैदान में खेलेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs BAN: पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, 17 साल बाद T20 World Cup में ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज ने किया कमाल

AUS vs BAN: पैट कमिंस को T20 World Cup 2024 की पहली हैट्रिक से ठीक पहले रिकी पॉन्टिंग ने क्‍यों दी सबसे खास ट्रॉफी?

IND vs AFG: विराट कोहली ने जो 120 मैचों में किया, सूर्यकुमार यादव ने वो कमाल महज 64 मैचों में कर दिखाया, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर