लेजेंड्री भारतीय क्रिकेटर और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू कर लिया. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में वानखेड़े के मैदान पर सचिन और अर्जुन यानी की बाप बेटे की जोड़ी आईपीएल इतिहास की पहली ऐसी जोड़ी बन गई जिसने एक ही टीम के लिए खेला. सचिन तेंदुलकर फिलहाल मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज के मेंटोर हैं.
सचिन ने किया ट्वीट
मैच के बाद पिता सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट करते हुए अर्जुन का हौसला बढ़ाया. उन्होंने अपने बेटे के लिए लिखा, "अर्जुन बतौर क्रिकेटर तुमने अपनी यात्रा में एक और महत्वपूर्ण कदम लिया है. तुम्हारा पिता होने के नाते, जो तुमको प्यार करता है और इस गेम के प्रति जुनूनी है, मुझे पता है कि तुम इस खेल को वही सम्मान दोगे, जिसका यह हकदार है और यह गेम भी तुम्हें इसके बदले वहीं सम्मान वापस देगा."
अर्जुन के डेब्यू पर उन्हें सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में उनके पिता सचिन तेंदुलकर और उनकी बहन सारा तेंदुलकर भी मैदान पर पहुंची. इस दौरान सारा को खुशी के मारे काफी झूमते हुए देखा जा रहा है. अर्जुन की बहन सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अर्जुन की फोटो लगाई जिसमें उन्होंने सबसे खुश बहन का कैप्शन दिया और अर्जुन की जर्सी नंबर 24 भी लिखा. ऐसे में अब सारा की ये स्टोरी खूब वायरल हो रही है.
पहले ओवर में दिए 5 रन
बता दें कि, अर्जुन के आईपीएल डेब्यू में सबसे खास बात ये रही कि उन्हें पहला ओवर भी कराया कराया गया. अपने पहले ओवर में अर्जुन ने 5 रन दिए और विकेट लेते-लेते चूक गए थे. अर्जुन के पहले ओवर की पहली गेंद का सामना रहमुल्लाह गुरबाज ने किया था. लेकिन इन सबके बीच सचिन ने ये बताया है कि, अर्जुन को उन्होंने डग आउट से नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम से क्यों देखा.
सचिन ने कहा कि, मेरे लिए ये नया अनुभव था. क्योंकि अब तक मैंने उन्हें लाइव खेलता नहीं देखा था. ऐसे में मैं चाहता था कि उन्हें आजादी मिले और वो जाकर शानदार प्रदर्शन करें. वहीं मैं ड्रेसिंग रूम में इसलिए बैठा क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि मुझे वो मेगा स्क्रीन पर देखकर अपने प्लान से दूर हो जाएं.
फ्ट आर्म पेसर को मुंबई इंडियंस ने साल 2022 नीलामी में 30 लाख रुपए में रिटेन किया था. जबकि अर्जुन को टीम के भीतर साल 2021 आईपीएल नीलामी में 20 लाख की बेस कीमत पर खरीदा था.अर्जुन को साल 2021 सीजन में दूसरे हाफ में टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. अर्जुन चोट के चलते बाहर हुए थे. उस सीजन में वो टीम के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे. पिछले साल ही अर्जुन को मुंबई की रणजी टीम में शामिल किया गया था. उस दौरान टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ थे. अर्जुन को निचले क्रम में बल्लेबाजी का मौका मिला था. साल 2019 में अर्जुन ने इंग्लैंड में काफी समय बिताया था.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023 Points table: गुजरात को मात देकर राजस्थान पहुंचा टॉप पर, पंजाब- कोलकाता से नीचे RCB
GT vs RR: हेटमायर की मार-कुटाई ने गुजरात से छीना मैच, राजस्थान ने डिफेंडिंग चैंपियन को आखिरी ओवर तक चले ड्रामे में दी मात