GT vs RR Match Result: शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) के धमाके से राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से पीट दिया. जीत के लिए मिले 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने हेटमायर के नाबाद 56 रन के बूते चार गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया. विंडीज बल्लेबाज ने 26 गेंद में दो चौकों व पांच छक्कों से सजी पारी खेली और छक्के के साथ ही मैच खत्म किया. उनके अलावा कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 60 रन की आतिशी पारी खेली जिससे राजस्थान ने दो विकेट पर चार रन के स्कोर से उबरते हुए एक कमाल की जीत दर्ज की. इससे पहले गुजरात ने शुभमन गिल के 45 और डेविड मिलर के 46 रनों के बूते सात विकेट पर सात 177 रन बनाए थे. राजस्थान ने इस हार के जरिए 2022 आईपीएल के फाइनल में मिली हार के गम को बहुत हद तक कम किया होगा
पहले बैटिंग करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन ने ऋद्धिमान साहा को मैच की तीसरी ही गेंद पर गंवा दिया. इससे ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में विकेट लेने का सिलसिला जारी रहा. साहा के कैच के दौरान राजस्थान के तीन फील्डर टकराते-टकराते बचे. कैच हालांकि बोल्ट ने खुद ही लपका. साई सुदर्शन 19 गेंद में 20 रन बनाने के बाद रन आउट हो गए. 32 रन पर दो विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पंड्या ने तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की. दोनों ने तेजी से रन जुटाए और राजस्थान के गेंदबाजों को खूब पीटा. युजवेंद्र चहल की फिरकी ने हार्दिक को फंसाया और जो यशस्वी जायसवाल के हाथों लपके गए. हार्दिक ने 18 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से 28 रन की पारी खेली.
गिल तेजी से फिफ्टी के करीब पहुंच गए मगर संदीप शर्मा की गेंद को उड़ाते हुए वे बटलर के हाथों लपक लिए गए. गिल ने 34 गेंद में चार चौकों व एक छक्के से 45 रन की पारी खेली. आखिरी ओवर्स में डेविड मिलर (46) और अभिनव मनोहर (27) ने उपयोगी रन जुटाए और टीम को 177 रन तक पहुंचाया. मिलर ने 30 गेंद खेलते हुए तीन चौके व दो चौके लगाए तो मनोहर ने 13 गेंद में तीन छक्के लगाए. राजस्थान की ओर से बॉलिंग में संदीप शर्मा ने अच्छा खेल दिखाया जिन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए.
राजस्थान की पारी पावरप्ले में लड़खड़ाई
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान का आगाज भयानक रहा. ओपनर यशस्वी जायसवाल दूसरे ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर स्लिप में शुभमन गिल के हाथों लपके गए. जॉस बटलर का खाता भी नहीं खुला और वे मोहम्मद शमी को विकेट के पीछे शॉट लगाने की कोशिश में बोल्ड हो गए. इन दोनों के जाने से राजस्थान की रनगति जाम सी हो गई. पहले छह ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 26 रन था. मुश्किल वक्त में कप्तान संजू सैमसन ने इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आए देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की. दोनों स्कोर को 50 के करीब ले गए. पडिक्कल ने 25 गेंद में 26 रन बनाए मगर इस पारी में दो चौके और दो छक्के शामिल रहे. वे राशिक खान की गेंद पर आउट हुए.
रियान पराग के रनों का सूखा जारी रहा और वे पांच रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर मिलर के हाथों लपके गए. 55 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद सैमसन ने स्थिति अपने हाथ में ली और राशिद खान के ओवर में लगातार तीन छक्के उड़ाकर रनगति को संजीवनी दी. उनके और हेटमायर के बीच पांचवे विकेट के लिए 69 रन की तेजतर्रार साझेदारी की. सैमसन ने 29 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. वे छक्के लगाने के चक्कर में नूर अहमद की गेंद पर मिलर के हाथों कैच हुए. नूर ने इस मुकाबले से आईपीएल डेब्यू किया और इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में एंट्री ली.
आखिरी 4 ओवर में राजस्थान ने कैसे छीना मैच
आखिरी चार ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 44 रन चाहिए थे और उसके पास पांच विकेट थे. 17वें ओवर में नूर अहमद ने एक चौके समेत कुल आठ रन दिए. अब 18 गेंद में 36 रन चाहिए थे. यह ओवर राशिद खान ने किया जिन पर हेटमायर ने एक चौका व एक छक्का लगाया. इसे राजस्थान का पलड़ा भारी हो गया. 19वें ओवर की शुरुआत ध्रुव जुरेल ने छक्के के साथ की. मगर अगली ही गेंद पर वे फाइन लेग पर लपक लिए गए. जुरेल ने 10 गेंद में 18 रन की अहम पारी खेली. अश्विन ने आते ही शमी को चौका व छक्का लगाया और गुजरात को पूरी तरह से पीछे धकेल दिया. मगर ओवर की पांचवी गेंद पर अश्विन कैच आउट हो गए. इससे मैच फिर से बराबरी पर आ गया.
आखिरी ओवर में सात रन की दरकार थी और गुजरात ने गेंद नूर अहमद को सौंपी. हेटमायर ने पहली गेंद पर दो रन लेकर 25 गेंद में पचासा पूरा किया. अगली गेंद पर छक्का ठोककर उन्होंने मैच खत्म कर दिया.
ये भी पढ़ें
जब बरसा रहे थे रन तब सीढ़ियों में फिसले, टखना टूटा, 5 महीने तक छूटा क्रिकेट, अब शतक ठोककर मचाया धमाल
IPL 2023: जीत के बाद इशान- रोहित ने जमकर मनाया जश्न, लाइव VIDEO से जहीर खान को भी लपेटा
IPL 2023:'आराम से विकेट तक गया और...' सूर्यकुमार यादव ने बताया KKR के खिलाफ कैसे हासिल की फॉर्म