महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के कोच व वर्तमान में गुजरात टाइटंस के मेंटर गैरी कर्स्टन ने शुभमन गिल की तुलना सचिन तेंदुलकर से किए जाने पर बड़ा बयान दे डाला है. गैरी का मानना है कि गिल की तुलना अभी सचिन से किया जाना नाइंसाफी होगी. हालांकि गिल के पास भारत के तीनों फॉर्मेट का महान बल्लेबाज बनने के सभी गुण विराजमान है.
गिल ने आईपीएल 2023 सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता और तीन शतक जड़ते हुए 16 मैचों में 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा भी जमाया. मगर उनकी टीम गुजरात को फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से ही गिल की तुलना महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से की जा रही है. जिस पर गुजरात के मेंटर गैरी ने क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में कहा कि गिल की तुलना अभी से सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली से करना ठीक नहीं है. ये जल्दबाजी होगी.
गिल में तीनो फॉर्मेट खेलने का हुनर
गैरी ने आगे गिल की तारीफ करते हुए कहा, "गिल में भारत के लिए तीनो फॉर्मेट में खेलने का पर्याप्त हुनर है. किसी एक खिलाड़ी में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है. खासकर जब टी20 क्रिकेट इतनी तेजी से विकसित हो रहा है. गिल के पास भारत के लिए महान खिलाड़ी बनने के सभी गुण विराजमान हैं. वह फ्रंट फुट और बैक फुट दोनों पर बेहतरीन तरीके से खेलता है और जब भी जरूरत पड़ती है. वह तेजी से रन भी बनाता है."
ये भी पढ़ें :-