Sameer Rizvi Interview: 'खिलाड़ी अनसोल्ड हुए तो मैं डर गया, कमरे में जाकर रोने लगा', धोनी की CSK में शामिल हुए समीर रिजवी ने क्यों नहीं देखी अपनी बोली

Sameer Rizvi Interview: 'खिलाड़ी अनसोल्ड हुए तो मैं डर गया, कमरे में जाकर रोने लगा', धोनी की CSK में शामिल हुए समीर रिजवी ने क्यों नहीं देखी अपनी बोली
समीर रिजवी

Highlights:

समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है

समीर को चेन्नई ने 8.40 करोड़ रुपए में अपना बनाया है

समीर नीलामी 2024 में सबसे ज्यादा महंगे बिके खिलाड़ियों की टॉप 10 सूची में शामिल हैं

आईपीएल मिनी नीलामी 2024 (IPL Mini Auction 2024) खत्म हो चुकी है और हर फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम पूरी कर ली है. इस बीच एक नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. हम यूपी मेरठ के स्टार बल्लेबाज समीर रिजवी की बात कर रहे हैं. समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा. दुबई में 6 घंटे से भी ज्यादा समय तक चली नीलामी में समीर का नाम जैसे ही स्क्रीन पर आया ये बल्लेबाज अपने कमरे के भीतर पहुंच गया. समीर एक दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं जिन्होंने डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में काफी ज्यादा रन बनाए हैं. यूपी टी20 लीग में समीर ने कानपुर सुपरस्टार्स के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे. वहीं अंडर 19 में ये खिलाड़ी इंडिया बी के लिए खेल चुका है.

 

समीर रिजवी से स्पोर्ट्स तक ने उनकी नीलामी, चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी को लेकर खास बातचीत की. इस बातचीत में समीर ने कई अहम सवालों के जवाब दिए और ये भी बताया कि उन्होंने अपनी नीलामी क्यों नहीं देखी और कमरे में जाकर क्यों रोने लगे.

 

 

 

आपको कैसा लग रहा है? क्या आपको उम्मीद थी?

 

काफी अच्छा लग रहा है कि मैं अब आईपीएल खेलूंगा. मुझे उम्मीद थी कि मैं चेन्नई सुपर किंग्स में खेलूंगा लेकिन इतनी बड़ी बोली लगेगी इसके बारे में मैंने नहीं सोचा था.  

 

अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए ये कितना बड़ा मौका है?

 

देखिए जिनते भी अनकैप्ड खिलाड़ी चुने गए हैं सभी के लिए ये मौका काफी बड़ा है. युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए ये सुनहरा मौका है.

 

क्रिकेट का सफर अब तक कैसा रहा?

 

नीलामी से पहले मैं काफी नवर्स था क्योंकि मुझसे पहले जो खिलाड़ी अनसोल्ड रहे उसे देख मैं काफी ज्यादा डर गया था. लेकिन एक बार जब नीलामी शुरू हुई तो मैंने टीवी देखना बंद कर दिया. बाद में मुझे अपनी कीमत के बारे में पता चला तो मुझे काफी ज्यादा खुशी हुई.

 

आप किसे अपना आदर्श मानते हैं?

 

मैंने सचिन तेंदुलकर को बचपन से फॉलो करता हूं और उन्हें ही अपना आदर्श मानता हूं. मैंने सचिन सर को देखकर काफी सीखा है. सचिन सर को मैं क्रिकेट को लेकर फॉलो तो करता ही हूं लेकिन वो जितने अच्छे इंसान है वो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है. इसलिए मुझे वो काफी ज्यादा पसंद है.

 

घर पर कैसा माहौल है?

 

घर पर काफी ज्यादा खुशी का माहौल है. घर पर गाने और ढोल बज रहे हैं. सभी डांस कर रहे हैं. परिवार का हर शख्स मेरी इस उपलब्धि पर जश्न मना रहा है.

 

टीवी पर 8 करोड़ और 40 लाख देखकर कैसा लगा?

 

जब मेरी बोली लग रही थी तब मैं काफी ज्यादा नर्वस था और इसलिए जब मेरी बोली की शुरुआत हुई तो मैं भीतर चला गया. मैं कमरे में था जब मेरी बोली लग रही थी. मैं अपने कमरे में अकेला था और मझे जब कीमत सुनाई दी तो मैं रोने लगा लेकिन वो मेरे खुशी के आंसू थे.

 

चेन्नई और धोनी को लेकर क्या कहेंगे?

 

देखिए मेरा ये सपना था कि मैं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलूं और धोनी भाई के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करूं. ऐसे में जो मैंने सोचा था वो सपना सच हुआ.

 

क्या ये टीम इंडिया के लिए पहली सीढ़ी है?

 

हां मेरे लिए ये आईपीएल टीम इंडिया में पहुंचने का रास्ता है. मैं सभी को साबित करना चाहता हूं. अच्छी मेहनत करना चाहता हूं और आगे जाकर टीम इंडिया के लिए खेलना चाहता है. भारतीय टीम के लिए खेलना हर किसी का सपना होता है और मेरा सपना भी यही है.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL Auction: मिचेल स्टार्क ने 24.75 करोड़ की जैकपॉट रकम के बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- भारत में मेरी पत्नी...
IPL 2024 Auction : मिचेल स्टार्क पर KKR ने क्यों लुटाई 24.75 करोड़ की भारी रकम, नीलामी के बाद CEO ने बताई वजह