CSK vs RR : 6 गेंद, 21 रन के रोमांच में संदीप शर्मा ने कैसे धोनी को दी मात, अब बताया 'प्लान'

CSK vs RR : 6 गेंद, 21 रन के रोमांच में संदीप शर्मा ने कैसे धोनी को दी मात, अब बताया 'प्लान'

आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन में 17वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच खेला गया. जिसमें अंतिम 6 गेंदों पर 21 रन बचाकर राजस्थान की जीत के हीरो जहां संदीप शर्मा बने. वहीं चेन्नई के लिए 7वीं बार ऐसा हुआ जब महेंद्र सिंह धोनी नाबाद लौटे और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. जबकि 26 बार धोनी जब नाबाद पवेलियन लौटे हैं तो चेन्नई को जीत मिली. इस तरह अंतिम 6 गेंदों पर कैसे संदीप शर्मा ने धोनी के सामने राजस्थान को जीत दिलाई. इस पर अपना प्लान साझा किया है.

 

6 गेंद और 21 रन का रोमांच 


राजस्थान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 175 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई ने मैच को अंतिम ओवर तक खींचा और उसे 6 गेंदों पर 21 रनों की दरकार थी. तभी पहली दो गेंद संदीप वाइड डाल बैठे. जबकि इसके बाद पहली लीगल डिलीवरी पर उन्होंने सटीक यॉर्कर डाली और धोनी एक रन भी नहीं बना सके. जबकि दूसरी और तीसरी फुलटॉस गेंद पर धोनी ने दो लगातार छक्के जड़ डाले. मगर संदीप ने वापसी की और छोर बदलते हुए फिर से यॉर्कर गेंदों का इस्तेमाल किया. जिससे चौथी, पांचवी और अंतिम गेंद पर सिर्फ तीन रन यानि तीन सिंगल आए. यहीं से राजस्थान ने मैच को तीन रन से अपने नाम कर डाला. जबकि धोनी 17 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौके से 32 रन बनाकर नाबाद लौटे.

 

संदीप ने क्या कहा?


धोनी के सामने अंतिम ओवर डालने और अपनी टीम को मैच जिताने के बाद संदीप शर्मा ने प्लान के बारे में कहा, "मेरा बस एक ही प्लान था कि मैं सटीक यॉर्कर फेंकू. लेकिन जब मैं नहीं कर सका तो दो गेंद लो-फुलटॉस फेंक बैठा. जिस पर दो छक्के भी लग गए. इसके बाद अपना एंगल चेंज किया और जडेजा को मैंने ओवर द विकेट से गेंद डाली. ताकि गेंद उनकी पहुंच से दूर रहे. जिससे सफलता मिली."

 

15 साल बाद मिली जीत


संदीप की कसी गेंदबाजी से चेन्नई की टीम 20 ओवेरों में 6 विकेट पर 172 रन ही बना सकी और उसे घर में तीन रन की करीबी हार मिली. वहीं राजस्थान ने चौथे मैच में तीसरी जीत के साथ अंकतालिका में टॉप पर कब्जा जमा लिया है. जबकि चेन्नई को पिछले 23 मैचों में घर पर चौथी हार मिली है और राजस्थान की टीम साल 2008 के 15 साल बाद पहली बार चेन्नई में मैच जीत सकी.  

 

ये भी पढ़ें :-

CSK vs RR : चेन्नई के खिलाफ अंपायर ने अपनी मर्जी से बदली गेंद तो भड़क उठे अश्विन, कहा - बिना पूछे वो कैसे...

CSK vs RR: आखिरी गेंद पर हुई अनहोनी, चमत्कारी पारी में विजयी छक्का नहीं लगा सके धोनी, राजस्थान की जीत से चेपॉक में सन्नाटा