क्या कुलदीप यादव को T20 World Cup में नहीं मिलेगा खेलने का मौका? भारत के दिग्गज का यह बयान फैंस को डरा देगा!

क्या कुलदीप यादव को T20 World Cup में नहीं मिलेगा खेलने का मौका? भारत के दिग्गज का यह बयान फैंस को डरा देगा!
कुलदीप यादव अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोई मैच नहीं खेले हैं.

Story Highlights:

भारत टी20 वर्ल्ड कप के लिए चार स्पिनर लेकर गया है.

भारत ने अमेरिका में खेले गए ग्रुप स्टेज के मैचों में दो ही स्पिनर खिलाए हैं.

कुलदीप यादव को अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का मौका नहीं मिला है. भारत ने अमेरिका में अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले और वहां पर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद थी. ऐसे में तीन स्पेशलिस्ट पेसर्स को खिलाया गया. स्पिनर्स का काम अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर्स से कराया गया. माना जा रहा है कि वेस्ट इंडीज में होने वाले मैचों में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को लगता है कि अगर विंडीज में पिचेज से जबरदस्त टर्न मिला तो फिर टीम मैनेजमेंट अक्षर-जडेजा के साथ ही खेलना जारी रख सकता है.

कुलदीप पिछले 18 महीनों में भारत के सबसे अच्छे स्पिनर रहे हैं. उन्होंने पिछले 50 ओवर वर्ल्ड कप में भी कमाल की बॉलिंग की थी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह तय लग रही थी लेकिन अभी तक वे बेंच पर ही बैठे हैं. भारत सुपर-8 के अपने सभी मैच वेस्ट इंडीज में ही खेलेगा. यहां पर अभी तक देखा गया है कि स्पिनर्स को बढ़िया मदद मिली है. लेकिन मांजरेकर को लगता है कि अगर पिच रैंक टर्नर हुई तो भारत कलाई के स्पिनर्स के बजाए अंगुलियों के फिरकी बॉलर्स को ही खिला सकता है.

मांजरेकर क्यों बोले कुलदीप बाहर बैठे रह सकते हैं

 

वेस्ट इंडीज में पिचेज के साथ बात यह है कि अगर भारत को टर्निंग पिच मिली तो वे दो फिंगर स्पिनर खिलाकर खुश हो सकते हैं क्योंकि भारत में आप देखते हैं कि जब हमें रैंक टर्नर मिलते हैं तो आप हमेशा देखते हैं कि अश्विन और जडेजा खेलते हैं. इससे बात समझ आती है.

 

मांजरेकर ने कहा कि कुलदीप यादव को विकेट लेने के लिए टर्निंग पिचेज नहीं चाहिए होती. उनकी ताकत यह है कि जिन पिचों में कुछ नहीं होता वहां वे कमाल करते हैं. भारत के लिए 37 टेस्ट और 74 वनडे खेलने का अनुभव रखने वाले पूर्व क्रिकेटर ने कहा,

 

कुलदीप यादव की सबसे बड़ी ताकत यह है कि अगर पिच में ज्यादा कुछ नहीं है तो वह बाकी किसी स्पिनर की तुलना में काफी कुछ हासिल करते हैं. साथ ही जिस तरह की कलाकारी उनके पास है और उस तरह के गेंदबाजों का कमाल अभी तक दिखा नहीं है क्योंकि पिचेज में काफी कुछ है. आपको केवल ऐसे बॉलर चाहिए जो सटीकता से गेंद डाल सकें.
 

 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup: इंग्लैंड 2 मैच जीतकर भी सुपर-8 में B1 और टॉप करने वाला ऑस्ट्रेलिया B2 कैसे, जानिए क्या था फॉर्मूला
T20 WC 2024: शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को अनफॉलो करने की अटकलों के बीच सोशल मीडिया पर इस पोस्ट से धूम मचा दी, जानिए क्या लिखा

IND W vs SA W: 33 साल की उम्र में डेब्यू कर भारतीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, इंडिया कैप मिली तो आंखें भर आई, देखिए Video