LSG में केएल राहुल के भविष्य को लेकर संजीव गोयनका का बड़ा बयान, कहा- मैं पिछले तीन सालों से उसके साथ...

LSG में केएल राहुल के भविष्य को लेकर संजीव गोयनका का बड़ा बयान, कहा- मैं पिछले तीन सालों से उसके साथ...
मैच के बाद एक दूसरे संग बात करते संजीव गोयनका और केएल राहुल

Highlights:

संजीव गोयनका ने केएल राहुल को परिवार का हिस्सा बताया हैगोयनका ने कहा कि रिटेंशन तक हम कोई फैसला नहीं करेंगे

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के आईपीएल में भविष्य को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. इस बीच फैंस को जिस एक चीज का इंतजार है वो ये है कि क्या केएल राहुल अगले आईपीएल सीजन में लखनऊ टीम में शामिल रहेंगे या नहीं. केएल राहुल को हाल ही में संजीव गोयनका के साथ उनके ऑफिस में मुलाकात करते देखा गया था. हाल की रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ की टीम राहुल को रिटेन करने की तैयारी में है लेकिन शायद वो कप्तान नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के तौर पर टीम के भीतर रहे. बता दें कि पिछले सीजन में हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद मैदान पर संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच काफी ज्यादा बहस हुई थी.

 

ऐसे में तब से ही ये कहा जा रहा है कि राहुल लखनऊ का साथ छोड़ सकते हैं और आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में एंट्री कर सकते हैं. ऐसे में गोयनका ने जब ये ऐलान किया कि टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज जहीर खान उनके मेंटोर होंगे तो इसपर उन्होंने रिपोर्टर्स से भी बात की. इस दौरान उन्होंने केएल राहुल को लेकर भी बड़ा बयान दिया.

 

हमने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है: गोयनका


गोयनका ने कहा कि, देखिए, मैं पिछले तीन सालों से केएल से लगातार मिल रहा हूं. मैं चौंक गया हूं कि इस मीटिंग पर इतना ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. जैसा कि मैंने कहा है कि हमने रिटेंशन नियम आने तक कोई फैसला नहीं लिया है.'' लेकिन केएल शुरू से ही एलएसजी परिवार का अभिन्न और महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वह परिवार की तरह हैं और परिवार ही रहेंगे." खिलाड़ियों को रिटेंशन और कप्तानी के बारे में पूछे जाने पर, गोयनका ने कहा कि वे अभी तक किसी फैसले पर नहीं पहुंचे हैं और बीसीसीआई के जरिए रिटेंशन के बारे में नियम जारी किए जाने का इंतजार कर रहे हैं.

 

गोयनका ने आगे बताया कि "हमारे पास इस बारे में फैसला लेने के लिए सितंबर, अक्टूबर और नवंबर का पूरा समय है. हमने आगे की टीम के बारे में भी नहीं सोचा है कि रिटेंशन तीन-चार-पांच या छह होगा. हमें कोई जानकारी नहीं है.''

 

गोयनका ने कहा कि, रिटेंशन के लिए अभी काफी समय है और इसलिए यह बहुत जल्दी है. पहले बीसीसीआई को पॉलिसी का ऐलान करने दें और फिर चर्चा होगी." यह पूछे जाने पर कि क्या वे नए मेंटोर ज़हीर के नेतृत्व में "रीसेट मोड" पर जाने वाले हैं. इसपर उन्होंने उन्होंने कहा कि,  "आप हमेशा कोशिश करते हैं और सुधार करते हैं और यही सही है. जब आप मेगा नीलामी करते हैं तो रीसेट होना तय है लेकिन आप जितना संभव हो सके कोर टीम को बनाए रखना चाहते हैं. देखते हैं यह कैसे होता है. "कोई नहीं जानता कि क्या होता है. टीम में जस्टिन लैंगर बने रहेंगे, लांस क्लूसनर (सहायक कोच), जोंटी रोड्स (फील्डिंग कोच) भी रहेंगे. हम मोर्ने मोर्कल और गौतम गंभीर के लिए बहुत खुश हैं. बहुत खुश हैं कि वे राष्ट्रीय टीम में शामिल हो गए हैं.''
 

 

ये भी पढ़ें:

'गारंटी देता हूं पाकिस्तान अगले वर्ल्ड कप में भी अमेरिका से हारेगा', दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी ही टीम को बताया सबसे खराब

सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने बुची बाबू टूर्नामेंट में ये क्‍या कर दिया? भारतीय टेस्‍ट टीम में वापसी की कोशिश को लगा तगड़ा झटका

बांग्लादेश से मिली हार के बाद पाकिस्तान की खुली आंख, इन दो खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में किया शामिल, एक है कमाल का बल्लेबाज