लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के आईपीएल में भविष्य को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. इस बीच फैंस को जिस एक चीज का इंतजार है वो ये है कि क्या केएल राहुल अगले आईपीएल सीजन में लखनऊ टीम में शामिल रहेंगे या नहीं. केएल राहुल को हाल ही में संजीव गोयनका के साथ उनके ऑफिस में मुलाकात करते देखा गया था. हाल की रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ की टीम राहुल को रिटेन करने की तैयारी में है लेकिन शायद वो कप्तान नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के तौर पर टीम के भीतर रहे. बता दें कि पिछले सीजन में हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद मैदान पर संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच काफी ज्यादा बहस हुई थी.
ये भी पढ़ें: