'बॉल देख और बिंदास मार...',12 गेंद में 25 रन ठोकने वाले शुभम दुबे ने बताया कैसे संजू सैमसन ने Live मैच में बढ़ाया उनका हौसला

'बॉल देख और बिंदास मार...',12 गेंद में 25 रन ठोकने वाले शुभम दुबे ने बताया कैसे संजू सैमसन ने Live मैच में बढ़ाया उनका हौसला
DC के खिलाफ मैच के बाद राजस्थान के शुभम दुबे (फोटो क्रेडिट - राजस्थान रॉयल्स एक्स हैंडल)

Story Highlights:

Shubham Dubey : दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया

Shubham Dubey : शुभम दुबे ने दिल्ली के खिलाफ लगाए दो दमदार छक्के

Shubham Dubey : आईपीएल 2024 सीजन में राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स के सामने उसके घर में 20 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के दौरान राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने जहां 46 गेंदों में 86 रनों की तबाड़तोड़ पारी खेली. वहीं राजस्थान के लिए अन्य युवा बल्लेबाज शुभम दुबे भी चौक और छक्कों से बात कर रहे थे. ऐसे में दिल्ली के सामने मिलने वाली हार और संजू सैमसन के विवादित आउट से लेकर उनसे मिलने वाली सलाह को दुबे ने अब याद किया.

शुभम दुबे ने क्या कहा ?


222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के 103 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद मैदान में शुभम दुबे बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने दो चौके व दो छक्के लगाकर जीत की उम्मीद जगा दी थी. लेकिन तभी वह खलील अहमद का शिकार बन गए और 12 गेंदों में 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 25 रन बनाकर चलते बने. इस दौरान संजू सैमसन से मिलने वाली सलाह को लेकर दुबे ने राजस्थान रॉयल्स के एक्स हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में कहा,

मुझे कुमार संगकारा (हेड कोच) और संजू सैमसन ने हमेशा तैयार रहने के लिए कहा था, इसलिए मैं मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार था. मुझे पता था कि इस तरह की स्थिति में मेरी बल्लेबाजी आएगी, जब मैं मैदान पर गया तो संजू भाई के सामने जब पहली बाउंड्री लगाई तो उन्होंने कहा था कि बॉल देख और बिंदास मार, जो तुझे आता है वही करना और जिसमें तुम्हें मजा आए, वैसा ही खेलो.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Shikhar Dhawan Injury Update : RCB के खिलाफ मैच में खेलेंगे या नहीं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन? कोच ब्रैड हैडिन ने दी बड़ी अपडेट

सूर्यकुमार यादव का क्या है 'सुपला शॉट', कैसे उन्होंने इसमें हासिल की महारथ? अब खुलासा करते हुए कहा - रबर की गेंद से मैंने…

संजू सैमसन के फैसले पर घिरे थर्ड अंपायर को पूर्व इंग्लिंश कप्तान और साथी ने लताड़ा, बोले- दोस्त हैं मेरे पर वो बहुत...