Charlie Cassell ODI Debut Record: स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज चार्ली कैसल ने ओमान के खिलाफ डेब्यू मैच में ही इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने करियर के पहले वनडे मैच में 7 विकेट चटका दिए. इसी के साथ चार्ली कैसल अब वनडे डेब्यू पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. चार्ली कैसल ने इस मामले साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा को भी पीछे छोड़ दिया. उनकी गेंदबाजी का नतीजा यह रहा कि ओमान के बल्लेबाज सिर्फ 91 रन ही बना सके.
चार्ली कैसल ने रचा इतिहास
स्कॉटलैंड के गेंदबाज चार्ली कैसल ने अपने पहले वनडे मैच में 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. चार्ली कैसल अब डेब्यू वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा के नाम था. रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2015 में अपने वनडे डेब्यू पर 16 रन देकर 6 विकेट निकाले थे. ओमान के खिलाफ चार्ली कैसल ने गेंदबाज़ी करते हुए 5.4 ओवर में 21 रन देकर सात विकेट निकाले.
7/21 - चार्ली कैसल (स्कॉटलैंड) बनाम ओमान (डंडी, 2024)
6/16 - कैगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका) बनाम बांग्लादेश (मीरपुर, 2015)
6/22 - फिडेल एडवर्ड्स (वेस्ट इंडीज) बनाम जिम्बाब्वे (हरारे, 2003)
5/13 - जान फ्राइलिंक (नामीबिया) बनाम ओमान (विंडहोक, 2019)
5/21 - टोनी डोडेमेड (ऑस्ट्रेलिया) बनाम श्रीलंका (पर्थ, 1988)
बता दें कि इस मैच के दौरान कैसल वनडे क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने वाले 32वें गेंदबाज़ भी बने. यह मैच साउथ अफ्रीका और नामीबिया में खेले जाने वाले ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 के लिए क्वालीफिकेशन का हिस्सा था. पहले बैटिंग करते हुए ओमान की टीम 91 रन ही बना सकी. जवाब में स्कॉटलैंड ने 2 विकेट खोकर 95 रन बनाते हुए इस मैच को अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच अब हो सकती है बाइलेटरल सीरीज, पड़ोसी मुल्क से आई बड़ी अपडेट