U-19 WWC: 4,4,4,4,4...शेफाली वर्मा का बल्ले से बवाल, अफ्रीकी गेंदबाज के एक ही ओवर में ठोक डाले 26 रन, VIDEO

U-19 WWC: 4,4,4,4,4...शेफाली वर्मा का बल्ले से बवाल, अफ्रीकी गेंदबाज के एक ही ओवर में ठोक डाले 26 रन, VIDEO

सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत (Shweta Sehrawat) के नाबाद 92 रन और कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के 16 गेंद में 45 रन की मदद से भारत ने अंडर 19 टी20 महिला विश्व कप के पहले मैच में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिये 167 रन का लक्ष्य रखा. भारत के लिये शेफाली और सहरावत ने सात ओवर में 77 रन की साझेदारी की. भारत के लिये 51 टी20 , दो टेस्ट और 21 वनडे खेल चुकी शेफाली शानदार फॉर्म में दिखी. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को मनचाहे शॉट खेले. अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया. वह आठवें ओवर में स्पिनर मियाने स्मिट की गेंद पर आउट हुई.

वहीं सहरावत ने 57 गेंद की अपनी पारी में 20 चौके लगाये. उन्होंने 21 गेंद बाकी रहते भारत को जीत तक पहुंचाया.  हालांकि मैच का सबसे शानदार पल यही था जब शेफाली ने अफ्रीकी गेंदबाज थाबिसेंग निनी के एक ओवर में 26 रन ठोक डाले.

 

सहरावत ने काटा गदर
शेफाली एक तरफ जहां 45 रन कूट पवेलियन लौट चुकी थीं. तो इसके बाद उप कप्तान श्वेता सहरावत ने अपने बल्ले से आगे बरसाना शुरू कर दिया. इस बल्लेबाज ने 57 गेंदों में 20 चौके ठोक 92 रन ठोके. शेफाली और श्वेता की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 16.3 ओवर में ही 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली.