ऑस्‍ट्रेलिया में पाकिस्‍तानी टीम की क्‍या बेइज्‍जती हुई, ट्रक में क्‍यों रखना पड़ा था खुद का सामान? शाहीन ने बताया सच

ऑस्‍ट्रेलिया में पाकिस्‍तानी टीम की क्‍या बेइज्‍जती हुई, ट्रक में क्‍यों रखना पड़ा था खुद का सामान? शाहीन ने बताया सच
पाकिस्‍तानी टीम को ऑस्‍ट्रेलिया में एयरपोर्ट पर खुद ट्रक में रखना पड़ा था अपना सामान

Story Highlights:

पाकिस्‍तानी टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया में खुद रखा था अपना सामान

सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था वीडियो

शाहीन अफरीदी ने अब बताई सच्‍चाई

पाकिस्‍तान की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर गई है. ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचने के बाद पाकिस्‍तानी टीम का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिससे वो खुद अपना सामान ट्रक में रखते हुए नजर आए. ऐसा कहा जा रहा था कि ऑस्‍ट्रेलिया ने उनकी मदद के लिए भी किसी को नहीं भेजा. अब पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने सिचुएशन पर सफाई दी. 

उन्‍होंने बताया कि आखिर क्‍यों उन्‍हें खुद अपना सामान ट्रक में रखना पड़ा. उनका कहना है कि उन्‍हें अगली फ्लाइट लेनी थी और उनके पास अगली फ्लाइट लेने के लिए महज 30 मिनट ही थे. इसी वजह से प्‍लेयर्स ने एक दूसरे की मदद की. उन्‍होंने कहा कि उनकी मदद के लिए वहां दो लोग थे, मगर ये संभव नहीं था कि वो सभी प्‍लेयर्स का सामान रखे और प्‍लेयर्स बहुत जल्‍दी में थे. वो जल्‍दी सामान रखकर समय बचाना चाहते थे. इसी वजह से सभी ने उनकी मदद की.

पाकिस्‍तान की टीम एक दिसंबर को ऑस्‍ट्रेलिया पहुंची थी. टीम ने लाहौर से उड़ान भरी थी और लाहौर से सीधे सिडनी पहुंची और फिर सिडनी से कैनबरा गई. खिलाड़ी सिडनी एयरपोर्ट पर अपना सामान रखते हुए नजर आए. पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्‍ट पर्थ में खेला जाएगा. दूसरा टेस्‍ट मेलबर्न और तीसरा टेस्‍ट सिडनी में खेला जाएगा.

 

ये भी पढ़ें:

वर्ल्ड कप हार को लेकर राहुल द्रविड़ से BCCI ने किया सवाल, कोच ने अहमदाबाद की खराब पिच को ठहराया जिम्मेदार: रिपोर्ट

'रणजी में 50 के करीब उसकी औसत है, सेलेक्टर्स ने कुछ तो देखा होगा,' साउथ अफ्रीकी दौरे पर चुने गए खिलाड़ी पर आशीष नेहरा का बड़ा बयान

IND vs AUS: आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया फिर उतर सकती है नए एक्सपेरिमेंट के साथ, प्लेइंग 11 में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका