Shahnawaz Dahani Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान ने 9 अगस्त को एशिया कप 2023 (Pakistan Squad For World Cup 2023) के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया. बाबर आजम की कप्तानी में 17 खिलाड़ी चुने गए. इस टीम में तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी को जगह नहीं मिली. उन्होंने इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी जाहिर की और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को निशाने पर लिया. उन्होंने अपने लिस्ट ए क्रिकेट के आंकड़े सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'लगता है कि दहानी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नहीं है?' उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के लिए दो वनडे मुकाबले खेले हैं और एक विकेट लिया है. ये मुकाबले उन्होंने जून और अगस्त 2022 में खेले थे.
दहानी ने 10 अगस्त को पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ की ओर से पोस्ट किए गए आंकड़ों के जवाब में अपने आंकड़े पेश किए. लतीफ ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के लिस्ट ए आंकड़े सोशल मीडिया पर डाले थे. इसमें दहानी का नाम नहीं था. जब उन्हें टोका गया तो उन्होंने अपनी गलती मानी और कहा कि वे नई पोस्ट डालेंगे. बाद में दहानी ने एक ट्विटर यूजर की पोस्ट के जवाब में लिखा, ‘किसी भी एक भी पत्रकार या क्रिकेट एनालिस्ट ने सेलेक्टर्स से न तो इस बारे में सवाल किया और न ही ये आंकड़े दिखाए. मर गया स्पोर्ट्स जर्नलिज्म.’
दहानी ने लिस्ट ए क्रिकेट में 5.65 की इकॉनमी, 24.35 की औसत और 25.8 की स्ट्राइक रेट के साथ विकेट लिए हैं. एशिया कप की पाकिस्तानी टीम में जो पेसर्स चुने गए हैं उनसे तुलना की जाए तो इकॉनमी के मामले में वे तीसरे, औसत में दूसरे और स्ट्राइक रेट में दूसरे नंबर पर आते हैं.
पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए कौनसे तेज गेंदबाज चुने
पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और नसीम शाह के रूप में चार स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज चुने हैं. साथ ही फहीम अशरफ के रूप में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर रखा गया है. इनमें नसीम की इकॉनमी 4.81, औसत 16.96, स्ट्राइक रेट 21.1, शाहीन की इकॉनमी 5.57, औसत 25.82 और स्ट्राइक रेट 27.8, हारिस की इकॉनमी 5.8, औसत 28,56 और स्ट्राइक रेट 29.5, मोहम्मद वसीम की इकॉनमी 5.66, औसत 29.73 और स्ट्राइक रेट 31.4 की रही है.
एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, अब्दुल्ला शफीक, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), , मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह.
ये भी पढ़ें
Shikhar Dhawan ने एशियन गेम्स की टीम इंडिया से बाहर रहने पर जताई हैरानी, सेलेक्शन पर कह दी यह बात
Rohit Sharma ने World Cup 2023 से पहले माना टीम इंडिया में है बड़ी समस्या, बोले- युवराज के बाद कोई इसे नहीं सुलझा सका