Rohit Sharma Number 4 Batting Position: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने माना है कि वनडे में चौथे नंबर पर युवराज सिंह के संन्यास के बाद से कोई बल्लेबाज जम नहीं पाया है. इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भारत को जूझना पड़ा है. वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से दो महीने पहले रोहित शर्मा का यह बयान दिखाता है कि चौथे नंबर के बल्लेबाज ने टीम इंडिया को परेशान कर रखा है. भारत को इस पॉजीशन के चलते 2019 वर्ल्ड कप में नुकसान उठाना पड़ा था. किसी बल्लेबाज की इस जगह पर फिक्स न होने से नए प्रयोग करने पड़े थे. अब चार साल बाद फिर से वही हाल हैं.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पिछले कुछ समय में चौथे नंबर पर खेलते हुए अच्छा खेल दिखाया था लेकिन वे अभी चोटिल हैं. उन्होंने नंबर चार पर 20 मैच में 47.35 की औसत से 805 रन बनाए. उनके नाम दो शतक और पांच अर्धशतक रहे.
रोहित ने नंबर चार पॉजीशन को लेकर मुंबई में एक इवेंट में कहा, 'देखिए काफी समय से नंबर चार हमारे लिए समस्या है. युवी के बाद कोई भी खुद को इस जगह जमा नहीं सका. लेकिन लंबी अवधि में श्रेयस ने नंबर चार पर अच्छी बैटिंग की और उसने बढ़िया किया, उसके आंकड़े अच्छे हैं. बदकिस्मती से चोटों ने उसे परेशान किया है. वह कुछ समय से बाहर है और ईमानदारी से देखा जाए तो पिछले चार-पांच साल में यही हुआ है. काफी सारे खिलाड़ी चोटिल हुए हैं और आप देखते हैं कि हर बार नए खिलाड़ी आकर खेल रहे होते हैं.'
रोहित बोले- चोटों ने बढ़ाई मुसीबत
भारतीय कप्तान ने कहा कि जरूरी पॉजीशन पर खेलने वाले खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम को नुकसान हुआ है. रोहित ने कहा, 'पिछले चार-पांच साल में जितनी चोटें देखने को मिली है वह काफी ज्यादा है. जब खिलाड़ी चोटिल होते हैं या उपलब्ध नहीं होते हैं तब आप अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ अलग-अलग काम करते हैं. नंबर चार के लिए मैं यही कहूंगा. इससे पहले जब मैं कप्तान नहीं था तब भी मैं देख रहा था. कई सारे खिलाड़ी आए और गए. लेकिन चोटों ने उन्हें दूर रखा या वे उपलब्ध नहीं थे या उनकी फॉर्म चली गई.'
भारत ने हालिया समय में चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, इशान किशन को आजमाया है लेकिन कोई कामयाब नहीं रहा है. अभी भी तय नहीं है कि वर्ल्ड कप और इससे पहले एशिया कप में कौनसे खिलाड़ी को नंबर चार पर बैटिंग में उतारा जाएगा.
ये भी पढ़ें
Indian Cricket Team 36 साल बाद दिवाली के दिन खेलेगी मैच, जानिए आखिरी बार कब हुआ ऐसा और कौन जीता
Ravindra Jadeja का सबसे ज्यादा बार डोप टेस्ट, 5 महीने में 3 बार लिया गया सैंपल, कोहली का 3 साल से नहीं हुआ, जानिए बाकियों का हाल
KL Rahul: केएल राहुल का World Cup 2023 की टीम इंडिया में कैसे होगा सेलेक्शन? इन मैचों से होगा फैसला