आईपीएल 2024 में 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स ने जॉस बटलर के अद्भुत खेल के बूते कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया. कोलकाता में खेले गए मुकाबले में आखिरी गेंद पर रॉयल्स ने जीत दर्ज की और टॉप पॉजीशन पर कब्जा मजबूत किया. इस मैच को देखने के लिए केकेआर के मालिक शाहरुख खान भी स्टेडियम में मौजूद थे. उन्होंने पूरा मैच देखा और अपनी टीम के अच्छे खेल पर खूब चीयर किया लेकिन जब राजस्थान ने बाजी मारी तो वे निराश दिखे लेकिन मैच के बाद वे खिलाड़ियों से मिलने भी गए. इस दौरान युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने किंग खान से मिलने की इच्छा जताई. उन्होंने केकेआर के खिलाड़ियों से इसके लिए गुहार लगाई. जानिए जायसवाल की इस गुहार पर आगे क्या हुआ.
राजस्थान रॉयल्स ने जायसवाल का वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कहते सुनाई देते हैं, शाहरुख सर से मिलाओ यार. इसके बाद बैकग्राउंड में शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम का मशहूर डायलॉग गूंजता है जिसमें वह कहते हैं, इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, कि हर जर्रे ने तुमसे मिलाने की साजिश की है. फिर मूवी का गाना 'आंखों में तेरी अजब सी अदाएं हैं' बजता है. इस दौरान शाहरुख मैदान में खिलाड़ियों के पास आते हुए दिखते हैं. फिर यशस्वी की तमन्ना पूरी होती है और किंग खान उन्हें गले लगा लेते हैं. दोनों की गर्मजोशी से मुलाकात होती है और इस दौरान यशस्वी उनसे कुछ कहते भी हैं. बाद में एक फोटो भी लेते हैं.
ये भी पढ़ें