पाकिस्तान को मात देने के लिए वर्ल्ड कप के बीच अपने देश लौटा बांग्लादेशी कप्तान, जानें क्यों किया ऐसा?

पाकिस्तान को मात देने के लिए वर्ल्ड कप के बीच अपने देश लौटा बांग्लादेशी कप्तान, जानें क्यों किया ऐसा?
बाबर आजम और शाकिब अल हसन

Highlights:

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन लौटे ढाकाबांग्लादेश को 31 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलना है मैच

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद बांग्लादेश की टीम को लगातार चार मैचों में हार मिली. जिसके बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने आगामी मैचों से पहला बड़ा कदम उठाया और सीधा अपने देश की राजधानी ढाका में ट्रेनिंग करने अकेले लौट गए. जबकि बाकी टीम के खिलाड़ी कोलकाता में ही मैच खेलने के लिए रहेंगे. बांग्लादेश को अपने आगामी मैच 28 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ जबकि उसके बाद कोलकाता के ही मैदान में 31 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा मैच खेलना है. इन दोनों मुकाबलों में धमाका करने के लिए शाकिब अभी ढाका निकल गए हैं और नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले 27 अक्टूबर को कोलकाता में अपनी टीम से जुड़ जाएंगे.

शाकिब नहीं कर सके कुछ ख़ास 


दरअसल शाकिब अल हसन के लिए अभी तक वर्ल्ड कप 2023 कुछ ख़ास नहीं गया है. चार पारियों में वह वर्ल्ड कप में जहां सिर्फ 56 रन बना सके हैं. वहीं गेंदबाजी में सिर्फ 6 विकेट ले सके हैं. इसी बीच साउथ अफ्रीका से 149 रनों की हार के बाद सीधा शाकिब ढाका गए और शेर-ए बांगला स्टेडियम में तीन घंटे तक जमकर अभ्यास किया. इस दौरान उनके साथ मेंटर नजमुल आबेदीन फहीम भी थे. इसकी जानकारी ईएसपीएनक्रिकइंफो को देते हुए फहीम ने बताया कि वह अभी आया है और हम लोग तीन दिन तक कड़ी ट्रेनिंग करेंगे. इसके बाद वह कोलकाता लौट जाएगा और पहले सेशन में हमने बल्लेबाजी में अधिक काम किया.  

 

पाकिस्तान की क्यों बढ़ी टेंशन ?


पाकिस्तान की टेंशन इसलिए बढ़नी चाहिए. क्योंकि साल 2019 वर्ल्ड कप के लिए शाकिब ने आईपीएल से नाम वापस ले लिया था. इस दौरान उन्होंने ढाका में मोहम्मद सलाहुद्दीन के साथ काम किया और फिर वर्ल्ड कप 2019 में 606 रन बनाने के साथ शाकिब ने 9 विकेट चटकाए थे. यही कारण है कि शाकिब की ढाका में जारी ट्रेनिंग 31 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पासा पलट सकती है. शाकिब अब अपनी टीम के साथ 27 अक्टूबर को कोलकाता में जुड़ जाएंगे. 
 

 

ये भी पढ़ें :- 

भारतीय टीम के लिए बेहद बुरी खबर, हार्दिक पंड्या एक नहीं बल्कि और इतने मुकाबलों से रहेंगे बाहर, ठीक होने में लगेगा इतना समय

World Cup 2023: भारत के इस क्रिकेट स्टेडियम में फैंस को मुफ्त में मिलेगी कोलड्रिंक और पॉपकॉर्न, इस तारीख को है टीम इंडिया का मैच