बड़ी खबर : 26 हजार रन ठोक चुके ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ने लिया संन्यास, रन बरसाने भारत दौरे पर आएगा छोटा भाई

बड़ी खबर : 26 हजार रन ठोक चुके ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ने लिया संन्यास, रन बरसाने भारत दौरे पर आएगा छोटा भाई

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच जारी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले 22 सालों से क्रिकेट खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज शॉन मार्श (Shaun Marsh) ने अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर डाला है. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मार्श ने करीब 26 हजार रन बरसाए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह 5293 रन बरसा चुके हैं. मार्श के संन्यास लेने के अलावा उनके छोटे भाई मिचेल मार्श भारत के खिलाफ 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएंगे.

मार्श ने बनाए 26 हजार रन 


39 साल के हो चुके मार्श ने साल 2001 में डेब्यू किया था और इसके बाद पिछले 22 साल से वह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते आ रहे हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मार्श ने राज्य की टीम से 183 मैच खेले और इसमें उनके नाम 12032 रन दर्ज हैं. जबकि 177 लिस्ट ए यानि 50 ओवरों के मैच में उनके नाम 7158 रन और 210 घरेलू टी20 में उनके नाम 6869 रन दर्ज हैं. इस तरह घरेलू क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट मिलाकर देखा जाए तो उन्होंने 26059 रन बनाए हैं.

क्यों लिया संन्यास 


ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद से मार्श लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे. उन्होंने 2022-23 सीजन के लिए भी हामी भर दी थी मगर इंजरी के चलते वह इन गर्मियों में शेफील्ड शील्ड का सिर्फ एक मैच ही खेल सके. जिस कारण मार्श ने अब घरेलू क्रिकेट में फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर डाला.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : भारत दौरे के बीच बिना खिलाए क्यों ऑस्ट्रेलिया ने टीम से निकाला, खिलाड़ी ने खुद बताई दास्तां, कहा - टॉप लेवल पर...

IND vs AUS : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट कोहली ने रचा इतिहास, सचिन और गावस्कर के क्लब में हुए शामिल