Sher E Punjab T20 Cup 2024 : आईपीएल 2024 सीजन में पंजाब किंग्स से खेलने वाले प्रभसिमरन सिंह का बल्ला शेर ए पंजाब टी20 कप में जमकर गरजा. जिसमें अग्री किंग्स नाइट्स के कप्तान अभिषेक शर्मा ने पहले खेलते हुए 87 रन की पारी खेली. इससे उनकी टीम ने 185 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में प्रभसिमरन सिंह ने ताबड़तोड़ अंदाज से 62 गेंदों में सात चौके और 11 छक्के उड़ाकर अपनी टीम ट्राइडेंट स्टालियंस को एक ओवर पहले तीन विकेट से धमाकेदार जीत दिला डाली.
अभिषेक शर्मा ने खेली 87 रनों की पारी
मोहाली के मैदान में अग्री किंग्स नाइट्स के कप्तान अभिषेक शर्मा ने बल्ले से धमाल मचा डाला. सलामी बल्लेबाजी करने आए कप्तान अभिषक शर्मा ने 47 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के से 85 रनों की बेमिसाल पारी खेली. उनके अलावा अंत में माधव पठानिया ने 13 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 21 रन बनाए. जिससे अग्री किंग्स की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में सात विकेट में 184 रन का टोटल बनाया. वहीं ट्राइडेंट स्टालियंस के लिए सबसे अधिक दो विकेट रमनदीप सिंह ने लिए.
प्रभसिमरन सिंह ने शतक से दिलाई जीत
185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्राइडेंट स्टालियंस के सलामी बल्लेबाज और आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले प्रभसिमरन सिंह ने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली. स्टालियंस टीम के एक समय 59 रन पर चार विकेट गिर चुके थे लेकिन इसके बाद प्रभसिमरन और रमनदीप ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी निभाई. तभी रमनदीप 23 गेंदों में 29 रन बनाकर चलते बने लेकिन प्रभसिमर ने 62 गेंदों में सात चौके और 11 छक्के से 122 रन की पारी खेलकर अकेले जीत दिला डाली. जिससे एक ओवर पहले ही स्टालियंस की टीम ने 19 ओवर में सात विकेट पर 188 रन बनाने के साथ तीन विकेट से जीत दर्ज कर डाली.
रॉयल फैंटम्स की धमाकेदार जीत
वहीं दिन के पहले मुकाबले में बीएलवी ब्लास्टर्स के सामने रॉयल फैंटम्स ने 8 रन की रोमांचक जीत दर्ज की. बीएलवी ब्लास्टर्स को 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल फैंटम्स से हार का सामना करना पड़ा. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल फैंटम्स ने आक्रामक खेल दिखाया और 20 ओवरों में 209/5 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, जिसमें मध्यक्रम के बल्लेबाज वैभव कालरा ने 34 गेंदों पर 72 रनों की शानदार पारी खेली. इसके जवाब में ब्लास्टर्स के ओपनर हरनूर सिंह ने 47 गेंदों में छह चौके और पांच छक्के से 87 रन की पारी खेली लेकिन जीत नहीं दिला सके. सोहराब धालीवाल और अनमोलप्रीत सिंह ने 2-2 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें :-
Team India Head Coach : टीम इंडिया का हेड कोच बनने की रेस में सिर्फ गौतम गंभीर ही नहीं बल्कि दो धुरंधर भी शामिल, रिपोर्ट में नाम आया सामने
T20 World Cup 2024 : बाबर आजम को क्या अब छोड़ देनी चाहिए पाकिस्तान टीम की कप्तानी? शाहिद अफरीदी ने कहा - उसकी किस्मत है जो…