शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह को खुले में दी धमकी, कहा- बता दूं कि तुमने क्या कहा था? भज्जी बोले- बदतमीजी...VIDEO

शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह को खुले में दी धमकी, कहा- बता दूं कि तुमने क्या कहा था? भज्जी बोले- बदतमीजी...VIDEO

दुनिया के पूर्व क्रिकेटर्स एक बार फिर एक्शन में हैं. ये सभी क्रिकेटर्स लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) मास्टर्स का हिस्सा है. इसका मेला कतर में लगा हुआ है. भारत की खुद की एक टीम है जबकि बाकी की दो टीमें एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स हैं. टीम इंडिया में गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, मुरली विजय, इरफान पठान, यूसुफ पठान, सुरेश रैना और एस श्रीसंत शामिल हैं. वहीं एशिया में शाहीद अफरीदी, शोएब अख्तर और मिस्बाह उल हक हैं. ऐसे में इसी टूर्नामेंट का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसे शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी डाला है. इसमें वो हरभजन सिंह से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस बीच दोनों ने मजाकिया अंदाज में एक दूसरे की क्लास भी लगाई.

 

आपस में भिड़े भज्जी- हरभजन

 

शोएब अख्तर ने इस वीडियो में काफी कुछ शेयर किया है जहां अंत में उनकी हरभजन सिंह के साथ बातचीत है. अख्तर ने इस दौरान पहले ये बताया कि, उन्होंने कैसे फैसलाबाद टेस्ट में भज्जी की गेंद पर छक्का लगाया था. और इसके बाद भज्जी ने कहा कि, अख्तर के छक्के मारने के बावजूद उन्होंने गेंदबाज को ट्रोल नहीं किया था. यहां हरभजन ने अख्तर को ये भी याद दिलाया कि साल 2010 के एशिया कप में भज्जी ने जब उन्हें छक्का मारा था तब अख्तर गुस्सा हो गए थे.  इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 10 रन से हरा दिया था.

 

 

 

अख्तर ने कहा कि, फैसलाबाद में हरभजन बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन मैंने उन्हें दो छक्के जड़े. शोएब अख्तर की इस बात पर हरभजन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि, जब आपने दो छक्के मारे तो मैंने आपसे कुछ नहीं कहा. लेकिन जब मैंने आपके खिलाफ छक्का मारा, तो आपने बहुत कुछ कहा. भज्जी की इस बात पर शोएब ने कहा कि, क्या मैं सबको बता दूं कि आपने क्या कहा?

 

वहीं उनकी इस बात पर हरभजन सिंह कहते नजर आए कि, मैंने इसकी शुरुआत नहीं की थी,आप बस गुस्सा हो गए कि वह मेरे खिलाफ छक्का कैसे मार सकता है. हरभजन सिंह ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, जब वह शब्दों से नहीं जीत सकते, तो वह लोगों को चोट पहुंचाना शुरू कर देते हैं.

 

ये भी पढ़ें: 

41 साल की उम्र में धोनी कैसे हैं इतने फिट, उथप्पा ने सुनाया 20 साल पुराना किस्सा, 'गेंदबाज को इतनी ताकत से मारा की अंगुली टूट गई'

'मेरे साथ एक क्रिकेटर की तरह व्यवहार मत करो', कोहली को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ट्रेनर का बड़ा खुलासा, 'मैंने उन्हें जोकोविच की तरह ट्रेनिंग दी'