रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में एंट्री कर ली है. इस सीजन एक वक्त लीग से बाहर होने की कगार पर पहुंची आरसीबी अब क्वालिफायर खेलेगी. आरसीबी की शानदार जीत के बाद भारतीय स्टार और वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली आरसीबी की वीमंस टीम का हिस्सा रही श्रेयंका पाटिल (shreyanka patil) ने कहा कि जो भी उनकी टीम पर हंस रहे थे, वो फैन बन जाएं. उन्होंने हिसाब किताब का वो पर्चा भी दिखाया, जिसकी वजह से लोग आरसीबी का मजाक उड़ा रहे थे.
पहले हिसाब किताब में आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल नजर आ रहा था, मगर आरसीबी ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिया. दरअसल आरसीबी की टीम लगातार छह मैच हारकर मुश्किल में पड़ गई थी, मगर इसके बाद उसने जबरदस्त वापसी की और अगले छह जीतकर टॉप चार में जगह बनाई. हालांकि लगातार छह मैच हारने से आरसीबी के लिए आगे का सफर बहुत मुश्किल नजर आने लगा था. उसके आगे के सफर के बहुत समीकरण बन गए थे.
आरसीबी के जश्न शामिल होने के लिए कहा
यहां एक फीसदी चांस है और कभी कभी ये काफी होता है.
पाटिल ने हिसाब किताब वाला पेपर शेयर करते हुए कहा-
वो सभी जो इन तस्वीरों के फैलने पर हम पर हंसे थे, उन्हें बता दूं कि अभी भी देर नहीं हुई है. आरसीबी की ट्रेन में चढ़ो, आप एक क्रेजी राइड का आनंद लेने जा रहे हो.
आरसीबी ने चेन्नई को पहले बैटिंग करते हुए 219 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 191 रन ही बना पाई और 27 रन से मुकाबला गंवा दिया.
ये भी पढ़ें :-