IND vs NZ : अय्यर ने लपका धांसू कैच, ड्रेसिंग रूम की तरफ किया बड़ा इशारा, फील्डिंग कोच से मांगा ये तोहफा, VIDEO आया सामने

IND vs NZ : अय्यर ने लपका धांसू कैच, ड्रेसिंग रूम की तरफ किया बड़ा इशारा, फील्डिंग कोच से मांगा ये तोहफा, VIDEO आया सामने
श्रेयस अय्यर

Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी मुकाबलाश्रेयस अय्यर ने पकड़ा बेहतरीन कैच

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच जबरदस्त मुकाबला जारी है. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और न्यूजीलैंड की शुरुआत भी सही नहीं रही. टीम इंडिया को पहली सफलता सिराज ने दिलाई और इसमें श्रेयस अय्यर का अहम योगदान रहा. अय्यर ने न्यूजीलैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का स्क्वैर लेग में जैसे ही धांसू कैच लपका, उसके बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ बड़ा इशारा करते हुए फील्डिंग कोच टी. दिलीप से बड़ी मांग रख डाली.

 

अय्यर ने लिया बेहतरीन कोच 


दरअसल, न्यूजीलैंड को पहला झटका पारी के चौथे ओवर में लगा जब सिराज गेंदबाजी करने आए. सिराज की पैड लाइन पर आने वाली तीसरी गेंद पर डेवोन कॉनवे ने स्क्वैर लेग की तरफ बेहतरीन शॉट मारा. इस पर श्रेयस अय्यर ने हवा में छलांग लगाते हुए धांसू कैच लपक लिया. जिससे न्यूजीलैंड का पहला विकेट 9 रन के स्कोर पर गिरा. जबकि डेवोन बिना खाता खोले पवेलियन चले गए.

 

WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 

अय्यर ने क्या मांगा ?


अय्यर ने डेवोन का कैच लेने के बाद जश्न मनाते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ मेडल लेने की डिमांड कर डाली. क्योंकि जबसे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हुई है. उसके बाद से टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी. दिलीप हर एक मैच के बाद बेस्ट फील्डर के अवॉर्ड के रूप में खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल देते आ रहे हैं. यही कारण है कि अय्यर ने कैच लेने के बाद तुरंत मेडल पर दावा ठोका. वहीं अय्यर के बाद हालांकि पिछले मैच में बेहतरीन कैच से गोल्ड मेडल पहनने वाले रवींद्र जडेजा से इस मैच में बड़ी चूक हो गई और उनके हाथ से न्यूजीलैंड के इन फॉर्म बल्लेबाज रचिन रवींद्र का आसान सा कैच पॉइंट में टपक गया. मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 19 रन पर दो विकेट खोने के बाद दमदार वापसी की और खबर लिखे जाने तक 22.3 ओवर में दो विकेट पर 110 रन बना डाले थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

4 में से 3 मैच गंवाने वाली इंग्लैंड की टीम अभी भी कैसे कर सकती है सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई, समझें पूरा समीकरण

हार्दिक पंड्या और जडेजा नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा '2023 वर्ल्ड कप का युवराज सिंह', हरभजन सिंह का बड़ा दावा