शुभमन गिल के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने को सवाल उठ रहे हैं. रोहित शर्मा के साथ ओपनर के रूप में विराट कोहली को आजमाए जाने की बातें हो रही हैं. ऐसा होने पर इस युवा बल्लेबाज का सेलेक्शन खतरे में पड़ सकता है. शुभमन गिल को यशस्वी जायसवाल से भी चुनौती मिल रही है. लेकिन स्पोर्ट्स तक से बातचीत में शुभमन ने साफ कर दिया कि वे इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. उनका ध्यान आईपीएल 2024 में गुजरात टाइंटस की कप्तानी और इस टीम को प्लेऑफ में ले जाने पर है. शुभमन ने अपने सेलेक्शन को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि उन्होंने पिछले सीजन यानी आईपीएल 2023 में 900 (890) के करीब रन बनाए थे.
शुभमन ने टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन के सवालों पर साफ कहा कि वे देश के लिए खेलना चाहते हैं. लेकिन सेलेक्शन करना सेलेक्टर्स के हाथ में है. उन्होंने कहा,
हर खिलाड़ी का सपना वर्ल्ड कप में देश के लिए खेलना होता है. हाल ही में जो वर्ल्ड कप गया उसमें मैं खेला. इसमें मुझे पहले डेंगू हो गया था फिर खेला और इसमें खेलने का अनुभव अलग होता है. तो मेरे लिए बहुत ही अच्छा अनुभव था. निश्चित रूप से बड़े स्तर पर, बड़े टी20 टूर्नामेंट में देश को रिप्रजेंट करना है. जहां तक मेरे सेलेक्शन की बात आती है तो अगर आईपीएल में पिछले साल 900 करने के बावजूद टीम में नाम नहीं आता है तो फिर एक की चीज कह सकता हूं कि जिनका सेलेक्शन होगा उनके लिए चीयर करूंगा और उन्हें अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दूंगा.
शुभमन फिर बरसा रहे रन
शुभमन ने गुजरात की कप्तानी करते हुए भी आईपीएल 2024 में अच्छा खेल दिखाया है. वे 300 रनों का आंकड़ा इस सीजन पूरा कर चुके हैं. साई सुदर्शन (334) के बाद गुजरात की ओर से उन्होंने ही 300 रन बनाए हैं. उनकी कप्तानी में टीम हालांकि प्लेऑफ की रेस में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है. नौ मैच में टीम के नाम केवल चार जीत है.
ये भी पढ़ें
14 गेंद, 0 रन और 7 विकेट, 17 साल की गेंदबाज ने बनाया क्रिकेट का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में ही रच दिया इतिहास
PAK vs NZ: पाकिस्तान ने दूसरा टी20 खेल रहे खिलाड़ी के आगे घुटने टेके, बाबर आजम बुरी तरह फ्लॉप, न्यूजीलैंड सीरीज जीत के करीब
SRH vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महीनेभर बाद जीता तो चौंक गए फाफ डुप्लेसी, मैच के बाद बोले- हर मैच के बाद मैं...