IND vs SL : W,W,W,...7 गेंद में तीन विकेट लेकर मुंबई में रोनाल्डो बने सिराज, श्रीलंका के नाम पाकिस्तान का जुड़ा घटिया रिकॉर्ड, देखें Video

IND vs SL : W,W,W,...7 गेंद में तीन विकेट लेकर मुंबई में रोनाल्डो बने सिराज, श्रीलंका के नाम पाकिस्तान का जुड़ा घटिया रिकॉर्ड, देखें Video
मोहम्मद सिराज

Story Highlights:

सिराज ने श्रीलंका के सामने सात गेंद में चटकाए तीन विकेटभारत ने पहले खेलते हुए बनाए 357 रन

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया के गेंदबाजों की तूती बोल रही है. वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने आकर काउंटर अटैक नहीं कर सका है. कुछ ऐसा ही नजारा मुंबई के मैदान में श्रीलंका के सामने भी देखने को मिला. जब भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने साथ गेंदों में ही तीन विकेट लेकर क्रिस्टियानों रोनाल्डों के अंदाज में जश्न मनाया. उनका यही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

बुमराह ने पहली गेंद पर रचा इतिहास 


मुंबई के मैदान में टीम इंडिया के सामने 358 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत सही नहीं रही. भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली गेंद ही सटीक लेंथ पर डाली और पथुम निसांका शून्य पर एलबीडबल्यू आउट होकर चलते बने. इस तरह बुमराह वर्ल्ड कप के एक मैच में पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने. जबकि इसके बाद मोहम्मद सिराज ने कहर बरपा डाला.

 

 

 

श्रीलंका के नाम जुड़ा घटिया रिकॉर्ड 


वहीं श्रीलंका के टॉप आर्डर यानि टॉप तीन बल्लेबाजों  निसांका, करुणारत्ने और मेंडिस ने मिलकर सिर्फ एक रन बनाया. जिससे उनका नाम पाकिस्तान के घटिया रिकॉर्ड की लिस्ट में जुड़ गया है. साल 2015 में पाकिस्तान का टॉप आर्डर वेस्टइंडीज के सामने सिर्फ एक रन बना सका था. जबकि उइसके बाद अब श्रीलंका के टॉप आर्डर ने भारत के सामने सिर्फ एक रन बनाया. जबकि खबर लिखे जाने तक श्रीलंका के 9 ओवर में १४ रन के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL : श्रेयस अय्यर ने 106 मीटर लंबा मारा छक्का तो सीट से उठकर भागी रितिका और धनश्री, चौंकाने वाला Video आया सामने

IND vs SL : विराट कोहली का मस्तमौला अंदाज, कभी गिल के मारा बल्ला तो मैथ्यूज को भी नहीं छोड़ा, Video देख नहीं रुकेगी हंसी!

पाकिस्तान टीम ने भारत को देख उठाया बड़ा कदम, बांग्लादेश पर जीत के बाद शाहीन अफरीदी को जानें किसने और क्यों दिया तोफहा?