भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच से बाहर हो गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच के लिए जब भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया गया तो उसे देख फैंस हैरान रह गए. उपकप्तान मांधना का नाम प्लेइंग इलेवन में नजर नहीं आया. जबकि मांधना शानदार फॉर्म में थी.
पिछले सप्ताह ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली ऐतिहासिक टेस्ट जीत में मांधना ने बड़ा रोल निभाया था. मांधना ने 74 और नॉट आउट 38 रन की पारी खेली थी. भारत ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया था, मगर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के ओपनिंग मैच से बाहर हो गई हैं.