सरफराज खान को दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 से पहले क्यों निकाला? सौरव गांगुली ने बताई सच्चाई, बोले- उसका खेल...

सरफराज खान को दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 से पहले क्यों निकाला? सौरव गांगुली ने बताई सच्चाई, बोले- उसका खेल...
सरफराज खान दो सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले.

Story Highlights:

सरफराज खान को आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले रिलीज किया गया था.

सरफराज खान ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए दो सीजन में 10 मैच खेले.

दिल्ली कैपिटल्स ने युवा बल्लेबाज सरफराज खान को आईपीएल 2024 से पहले रिलीज कर दिया. इसके बाद ऑक्शन में भी उन पर किसी ने दांव नहीं लगाया था. ऐसे में इस सीजन उन्हें बाहर से ही आईपीएल देखना होगा. इस बीच सरफराज ने भारतीय टीम में कदम रखा और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से डेब्यू किया. अब वे टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी बन सकते हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली ने बताया कि सरफराज को आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले क्यों रिलीज किया गया था.

सरफराज को लेकर सौरव गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज से कहा,

मुझे लगता है कि वह पांच दिन के खेल का ज्यादा अच्छा खिलाड़ी है. उसका खेल वहां ज्यादा सूट करता है. टी20 एक अलग फॉर्मेट है और घरेलू क्रिकेट में- रणजी ट्रॉफी व बाकी फर्स्ट क्लास मैचों में उसने जो रन बनाए वह शानदार है. और जैसा कि वे कहते हैं कि अगर आप रन बनाएंगे तो यह कभी खराब नहीं होते.

 

 

सरफराज को 2018 में आरसीबी ने किया था रिटेन

 

सरफराज 2015 से आईपीएल का हिस्सा हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में वे धूम नहीं मचा सके हैं. उन्हें 2018 आईपीएल ऑक्शन से पहले आरसीबी ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के साथ उन्हें रिटेन किया था. तब फैसले को चौंकाने वाला माना गया था लेकिन सरफराज सफल नहीं रहे. ऐसे में 2019 सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था.

 

ये भी पढ़ें

आवेश खान ने टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद बरपाया कहर, ट्रिपल सेंचुरियन भारतीय की सेना को मामूली स्कोर पर समेटा
IPL 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को तगड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी ने टीम से बनाई दूरी, जानिए वजह
CSK के धुरंधरों के आगे तमिलनाडु का सरेंडर, टॉस की बहादुरी पड़ी भारी, टीम इंडिया से छुट्टी लेकर गए खिलाड़ी ने बचाई लाज