सुरेश रैना (Suresh Raina) लंका प्रीमियर लीग 2023 (Lanka Premier League 2023) में खेलने जा रहे हैं. उन्होंने पहली बार इस टूर्नामेंट के लिए अपना नाम भेजा है. सुरेश रैना ने 50 हजार डॉलर यानी करीब 41 लाख रुपये की बेस प्राइस में अपना नाम रजिस्टर कराया है. लंका प्रीमियर लीग में पहली बार ऑक्शन का आयोजन हो रहा है. ऑक्शन 14 जून को कोलंबो को शांगरी-ला होटल में होगा. एलपीएल में पांच टीमें हिस्सा लेंगी और हरेक के पास ऑक्शन के लिए पांच लाख डॉलर की रकम है. इससे पहले सभी पांच टीमों ने चार-चार खिलाड़ियों को आइकन के तौर पर चुना है. ऑक्शन के लिए देश-विदेश के कुल 358 खिलाड़ियों के नाम शामिल किए गए हैं.
सुरेश रैना काफी समय से पेशेवर क्रिकेट से दूर हैं. वे पिछले साल अबू धाबी टी10 लीग में खेले थे तब उन्होंने तीन पारियों में 35 रन बनाए थे. इसके बाद वे मार्च में लेजेंड्स लीग मास्टर्स में खेले थे जहां पांच मैच में उतरे थे. इनमें उन्होंने 89 रन बनाए थे. मार्च में वे लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में दो मुकाबले खेले थे. इनमें से एक में उन्होंने नाबाद 90 रन बनाए तो दूसरे में खाता नहीं खोल पाए.
कौनसे भारतीय खिलाड़ी LPL में खेल चुके हैं
लंका प्रीमियर लीग में भारत की ओर से मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी, मनविंदर बिस्ला, इरफान पठान और सुदीप त्यागी पहले खेल चुके हैं. इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए वही भारतीय खिलाड़ी जाते हैं जो रिटायर हो चुके होते हैं. बीसीसीआई अपने कॉन्ट्रेक्ट वाले खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की परमिशन नहीं देती है.
ये भी पढ़ें
Asia Cup 2023 में कहां होंगे भारत-पाकिस्तान के मुकाबले, इन दो शहरों के नाम सबसे आगे
28 टेस्ट मैच, 29.7 की औसत, पुजारा का बेहद खराब रिकॉर्ड उन्हें टीम इंडिया से कर सकता है हमेशा के लिए बाहर
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चेज हुए 444 रन तो भी टीम इंडिया बन सकती है वर्ल्ड चैंपियन, ये है पूरा समीकरण