सूर्यकुमार यादव ने ठोका टी20 शतक, 6 महीने में तीसरी बार किया कमाल, मैक्सवेल-मनरो की बराबरी

सूर्यकुमार यादव ने ठोका टी20 शतक, 6 महीने में तीसरी बार किया कमाल, मैक्सवेल-मनरो की बराबरी

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ राजकोट टी20 में शतक ठोक दिया. यह उनके टी20 करियर का तीसरा शतक है. उन्होंने 45 गेंद में छह चौकों और आठ छक्कों की मदद से यह उपलब्धि हासिल की. सूर्यकुमार यादव ने छह महीने में अपने तीनों टी20 शतक लगाए हैं. वे 51 गेंद में सात चौकों और नौ छक्कों से 112 रन बनाकर नाबाद रहे. यह उनके टी20 करियर का दूसरा सर्वोच्च स्कोर रहा. उन्होंने अभी तक 117 और नाबाद 111 रन की पारियां खेली हैं. तीन में से दो शतकीय पारियों में वे नाबाद रहे हैं. 

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में सूर्या चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे तब भारत का स्कोर 5.5 ओवर में 52 रन था. इसके बाद तो पूरी तरह से सूर्या का जलवा रहा. उन्होंने अपना सबसे तेज टी20 शतक लगाया. इससे पहले उन्होंने 48 और 49 गेंद में शतक जड़े थे. सूर्या ने 26 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए थे. तब उनके नाम चार चौके और तीन छक्के थे. इसके बाद अगली 19 गेंद में 51 से 100 रन का सफर पूरा किया. उनकी पारी के बूते भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट पर 228 रन का स्कोर खड़ा किया.

 

 

 

श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी के साथ ही उन्होंने टी20 करियर में 1500 रन भी पूरे किए. उन्होंने 43 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वे तीसरे सबसे तेज भारतीय हैं. रिकॉर्ड संयुक्त रूप से विराट कोहली और केएल राहुल के नाम हैं जिन्होंने 39-39 पारियों में 1500 टी20 रन बनाए थे.