IPL 2024 Suryakumar Yadav : आईपीएल 2024 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस को एक बड़ा झटका लगा और उनकी टीम के धाकड़ मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अभी तक इंजरी के बाद फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके हैं. जिसके चलते सूर्यकुमार आईपीएल 2024 सीजन के शुरुआती मैचों में मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं रह सकेंगे और ऐसे में उनकी जगह किस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है. उसका नाम भी चर्चा का विषय बन गया है.
सूर्यकुमार दोबारा देंगे फिटनेस टेस्ट
सूर्यकुमार यादव की बात करें तो जबसे उन्होंने हार्निया का ऑपरेशन करवाया है. तबसे पिछले साल 2023 के दिसंबर माह से वह क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं. सूर्यकुमार ने हालांकि रिकवरी के बाद एनसीए में फिटनेस टेस्ट दिया मगर वह उसे पास नहीं कर सके. इसके बाद माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव अब दोबारा अपना फिटनेस टेस्ट 21 मार्च को देने वाले हैं. अगर 21 मार्च को वह टेस्ट पास कर लेते हैं तो जल्द ही मुंबई इंडियंस से जुड़ जाएंगे. लेकिन फिर भी वह शुरुआती मैच से दूर रहने वाले हैं.
मुंबई की पहले मैच की संभावित Playing XI :- रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, तिलक वर्मा, टिम डेविड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रित बुमराह, श्रेयस गोपाल, पीयूष चावला.
ये भी पढ़ें :-
ऋषभ पंत ने कार हादसे से पहले आखिरी IPL मैच कब और कहां खेला था, यह आंकड़ा कर देगा हैरान!