Suryakumar Yadav : टी20 टीम इंडिया के नए कप्तान बनने वाले सूर्यकुमार यादव अब भारत के लिए हर हाल में तीनो फॉर्मेट खेलना चाहते हैं. सूर्यकुमार को श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी जगह नहीं मिली थी. इस तरह भारत के लिए अभी तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलने वाले सूर्यकुमार अब टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट खेलने का प्लान भी बनाया है.
सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा ?
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सूर्यकुमार यादव ने कहा,
बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है. मैं भी उसी तरह टेस्ट टीम में वापसी करना चाहता हूं. टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू करने के बाद मैं चोटिल हो गया था. जिसके चलते कई खिलाड़ियों को मौका मिला और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया. वे सभी खिलाड़ी भी इस मौके के हकदार हैं. आगे जाकर मुझे इस फॉर्मेट को खेलना है लेकिन वो चीज मेरे कंट्रोल में नहीं है. मेरे हाथ में अभी बुची बाबू टूर्नामेंट, दलीप ट्रॉफी है और फिर उसके बाद हम देखेंगे की आगे क्या होता है.
ये भी पढ़ें :-