Team india's problem in America: भारतीय टीम जब से टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए अमेरिका पहुंची है तब से टीम को दिक्कतें आ रही हैं. पब्लिक पार्क में टीम को अभ्यास करना पड़ रहा है. लेकिन इस बीच टीम इंडिया अमेरिका के जिस होटल में रुकी हुई थी वहां भी टीम के सामने एक ऐसी दिक्कत आई जिसके बिना खिलाड़ी नहीं रह सकते. लॉन्ग आयलैंड के होटल में भारतीय टीम जब जिम सेशन के लिए गई तो वहां की भीड़ के चलते टीम ने अपना जिम सेशन रद्द कर दिया.
खिलाड़ियों को लेनी पड़ी मेंबरशिप
खिलाड़ियों को होटल का जिम पसंद नहीं आया जिसके बाद सभी होटल से बाहर गए और अंत में टीम इंडिया को बाहर के जिम में मेंबरशिप लेनी पड़ी. न्यूज18 की खबर के अनुसार सूत्र ने बताया कि, हां टीम ने होटल के जिम का इस्तेमाल नहीं किया. वो बाहर गए और फिर उन्होंने बाहरी जिम की मेंबरशिप ली. बता दें कि न्यूयॉर्क में जिनते भी मैच खेले जा रहे हैं और यहां पर जो फेसिलिटी है उससे टीमें खुश नहीं हैं. वहीं टीम मैनेजमेंट भी आईसीसी से खुश नहीं दिखी. इससे पहले पिच को लेकर भी सवाल उठ चुके हैं. भारतीय खिलाड़ियों को ड्रॉप इन पिचों पर काफी दिक्कतें हुईं.
बीसीसीआई भले ही आईसीसी के जरिए की गई फेसिलिटी से खुश नहीं है. लेकिन अब तक बोर्ड ने इसकी शिकायत नहीं की है. बता दें कि आईसीसी ने प्रैक्टिस सेशन कवर करने आए मीडिया के लिए कोई इंतजाम नहीं किए थे लेकिन वो बीसीसीआई था जिसने हर किसी के लिए खाने का इंतजाम किया.
बता दें कि भारत को अपना आखिरी मुकाबला अमेरिका के खिलाफ न्यूयॉर्क में 12 जून को खेलना है. इसके बाद टीम कनाडा के खिलाफ अपना आखिरी गेम खेलने के लिए फ्लोरिडा पहुंच जाएगी. रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने पहले दोनों मुकाबले यानी की आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ जीत चुकी है. टीम अगर अमेरिका को हरा देती है तो टीम सुपर 8 में जगह बना लेगी.
ये भी पढ़ें:
T20 WC 2024 USA vs IND: टीम इंडिया के सामने इंडियंस, रोहित शर्मा और सुपर-8 के बीच खड़े 8 भारतीय