टी20 विश्व कप 2024 में मेजबान अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने मजेदार फील्डिंग सेशन में हिस्सा लिया. अमेरिका और भारत 12 जून को बुधवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में पहली बार ग्रुप ए मैच में आमने-सामने होंगे. बीसीसीआई ने इस मुकाबले से पहले अपनी ऑफिशिल सोशल मीडिया हैंडल पर इस सेशन का वीडियो डाला है. फील्डिंग सेशन में खिलाड़ियों को 3 अलग-अलग टीमों में बांटा गया और फिर सभी के बीच टक्कर हुई. इस सेशन का मकसद रन आउट और थ्रो पर फोकस था. भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप की देकरेख में इस फील्डिंग सेशन का आयोजन किया गया.
फील्डिंग में खिलाड़ियों का कमाल
फील्डिंग ड्रिल के लिए रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत और कुलदीप यादव एक टीम में थे. दूसरी टीम में रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह थे. तीसरी टीम में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और शिवम दुबे थे. हर टीम में 5 सदस्य थे, और उन्हें 6 लक्ष्य हासिल करने के लिए 15-15 गेंदें मिलीं. इस दौरान फील्डिंग कोच टीम के भीतर ऊर्जा भर रहे थे और खिलाड़ियों को सही निशाना लगाने के लिए मोटिवेट कर रहे थे. कोहली और सूर्यकुमार ने अपने थ्रो में सटीक प्रदर्शन किया. अंत में जायसवाल के हिट के बाद दुबे ने कोहली की टीम की जीत दिला दी.
भारत की अमेरिका से टक्कर
बता दें कि कोई भी खिलाड़ी फील्डिंग सेशन के दौरान थका हुआ नजर नहीं आया और सभी ने खूब मस्ती की. भारतीय टीम को अमेरिका से भिड़ना है और टीम इंडिया फिलहाल ग्रुप ए में टॉप पर है. आयरलैंड और पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया आत्मविश्वास से लैस है.ऐसे में अगर टीम अमेरिका को हराती है तो टीम सुपर 8 में पहुंच जाएगी. लेकिन टीम इंडिया अमेरिका को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. टीम को अपने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत मिली है.
ये भी पढ़ें:
T20 WC 2024 USA vs IND: टीम इंडिया के सामने इंडियंस, रोहित शर्मा और सुपर-8 के बीच खड़े 8 भारतीय