IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अच्छी शुरूआत के बाद भारतीय टीम ने 34 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए. इनमें विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का विकेट भी शामिल था. पंत फाइनल में जीरो रन पर चलते बने. जिसके बाद अब उनका नाम एमएस धोनी की एक अनचाही लिस्ट में शामिल हो गया है. पंत आईसीसी फाइनल में जीरो पर आउट होने वाले दूसरे विकेट कीपर बल्लेबाज बन गए हैं.
अनचाही लिस्ट में पंत का नाम
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जब 9 रन बनाकर आउट हुए तो उनके बाद ऋषभ पंत क्रीज पर आए. पंत से बड़े मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 2 गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए. ऋषभ पंत को केशव महाराज ने चलता किया. पंत अब आईसीसी फाइनल में शून्य पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले साल 2013 में पूर्व भारतीय कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज एमएस धोनी भी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान शून्य पर आउट हो चुके हैं. इतना ही नहीं ऋषभ पंत अब टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 0 पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे कम रन का रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे के नाम था. अजिंक्य रहाणे साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 8 गेंदों पर 3 रन बनाए आउट हुए थे.
ये भी पढ़ें -
IND vs SA Toss : रोहित शर्मा ने टॉस के बाद दिया बड़ा बयान, कहा- हमारी अब तक की कहानी रही है कि...
IND vs SA Final Weather, IND vs SA Final ,IND vs SA Final Rain , IND vs SA Final Toss , IND vs SA India win toss , T20 WC Final, IND vs SA , India vs South Africa Final match