टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज में अब ज्यादा नहीं दिन बचे है. अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में वर्ल्ड कप खेला जाना है, जहां 20 टीमें चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी. हालांकि इंग्लैंड की नजर खिताब बचाने पर है और इसके लिए इंग्लैंड ने खास नियुक्ति की है. इंग्लैंड ने अपना खिताब बचाने में मदद के लिए मैनचेस्टर सिटी के साइकोलोजिस्ट डेविड यंग की नियुक्ति की है.
इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कोच मैथ्यू मॉट का मानना है कि अब समय आ गया है कि उनकी इंग्लैंड टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी लय वापस हासिल कर लें और इसके लिए उन्होंने मैनचेस्टर सिटी के साइकोलोजिस्ट को नियुक्त किया है, ताकि वे खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज में दबाव में आने पर इमोशनली रूप से मदद कर सकें. यंग 2016 से 2020 के बीच भी इंग्लैंड के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने सिटी के साथ भी काम किया.
वर्ल्ड कप के लिए वापसी
अब वो मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ शनिवार को होने वाले एफए कप फाइनल के लिए सिटी की तैयारी में मदद करने के बाद सोमवार को कार्डिफ में फिर से इंग्लिश टीम से जुड़ेंगे. इंग्लैंड मैनेजमेंट पिछले वनडे वर्ल्ड कप में हुई अपनी गलतियों से सीखने की कोशिश कर रही है. पिछले वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी. इंग्लिश टीम अपने 9 में से महज तीन मैच ही जीत पाई थी.
ये भी पढ़ें :-
T20 World Cup 2024 से पहले अमेरिका का धमाका, बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज जीतकर रचा इतिहास