T20 World Cup 2024 से पहले वेस्‍टइंडीज की साउथ अफ्रीका पर धमाकेदार जीत, कप्‍तान ने '12 गेंदों में ठोक दिए 60 रन'

T20 World Cup 2024 से पहले वेस्‍टइंडीज की साउथ अफ्रीका पर धमाकेदार जीत, कप्‍तान ने '12 गेंदों में ठोक दिए 60 रन'
ब्रैंडन किंग ने 79 रनों की पारी खेली

Story Highlights:

WI vs SA: वेस्‍टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 में हराया

WI vs SA: सीरीज में साउथ अफ्रीका से आगे निकली विंडीज टीम

वेस्‍टइंडीज ने अगले महीने घर में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से पहले साउथ अफ्रीका पर धमाकेदार जीत हासिल कर ली है. इस जीत के साथ ही कैरेबियाई टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.  किंग्‍स्‍टन में खेले गए पहले टी20 मैच में विंडीज टीम ने 28 रन से जीत हासिल की. इस जीत के असली हीरो ब्रैंडन किंग रहे. जिन्‍होंने 45 गेंदों में 79 रन बनाए. उन्‍होंने इसमें 60 रन तो महज 12 गेंदों में ही ठोके दिए. 

किंग ने अपनी पारी में चौके- छक्‍कों की बारिश की. उन्‍होंने छह चौके और छह छक्‍कों के दम पर 60 रन जोड़े. पहले बैटिंग करते हुए विंडीज टीम ने 8 विकेट पर 175 रन बनाए. किंग के अलावा काइल मेयर्स ने 25 गेंदों में 34 रन और रोस्‍टन चेज ने 30 गेंदों में नॉटआउट 32 रन बनाए. विंडीज के तूफान को साउथ अफ्रीका के ओट्टनील बार्टमैन और एंडिले फेहलुकवायो ही चुनौती दे पाए. दोनों ने 3-3 विकेट लिए, मगर लुंगी एंगिडी और वियान मुल्‍डर काफी महंगे साबित हुए.  एंगिडी ने 4 रन पर 41 रन तो मुल्‍डर ने एक ओवर में 16 रन लुटा दिए. 

हैंडरिक्‍स की पारी पर फिरा पानी

 

ये भी पढ़ें :- 

SRH vs RR, Qualifier-2 : बारिश ने डाला खलल तो भी फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! इस नियम से क्वालीफायर-2 में रिजर्व डे की नहीं होगी जरूरत

T20 World Cup 2024 से पहले अमेरिका का धमाका, बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज जीतकर रचा इतिहास

सनसनीखेज खबर: 'टीम इंडिया की कोचिंग में IPL टीम से हजार गुना ज्यादा पॉलिटिक्स', केएल राहुल ने किससे और क्यों कह डाली ऐसी बात