T20 World Cup 2024: फ्लोरिडा में बाढ़ जैसे हालात, टूट सकता है 500 से 1000 साल का रिकॉर्ड, टीम इंडिया के आखिरी ग्रुप मैच समेत तीन मुकाबलों पर भी खतरा
Advertisement
Advertisement
T20 World Cup 2024: फ्लोरिडा में खेले जाएंगे टी20 वर्ल्ड कप के तीन मैच
T20 World Cup 2024: फ्लोरिडा में बाढ़ जैसे हालात
भारत और अमेरिका के मुकाबले के साथ टी20 वर्ल्ड कप का न्यूयॉर्क लेग खत्म हो गया है. अब फ्लोरिडा में वर्ल्ड कप के तीन मैच खेले जाएंगे और फिर वेस्टइंडीज में खिताब की असली जंग चलेगी. फ्लोरिडा में भारतीय टीम भी कनाडा के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी, मगर इस मैच से पहले फ्लोरिडा से बुरी खबर आ रही है. फ्लोरिडा में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. सड़कें पानी में डूब गई हैा. घरों में पानी भर गया है. कारें सड़क पर तैर रही हैा. लोगों की जिंदगी बुरी तरह से प्रभावित हो गई है.
मंगलवार को फ्लोरिडा में तूफान के साथ रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई. दक्षिणी हिस्से में गुरुवार तक बाढ़ की चेतावनी है. सरसोटा में एक घंटे में करीब चार इंच बारिश हुई. टाम्पा खाड़ी क्षेत्र में तीन घंटें में करीब आठ इंच बारिश हुई. इस क्षेत्र में इतनी भारी बारिश दुर्लभ हैं, क्योंकि हर 500 से 1000 साल में एक बार इतनी बारिश की आशंका की जाती है. खराब मौसम के चलते कई उड़ाने रद्द हो गई. फ्लोरिडा में आने वाले कुछ दिन भारी बारिश की आशंका है और आने वाले कुछ दिनों में वहां टी20 वर्ल्ड कप के तीन मैच खेले जाएंगे, जिस पर खतरा मंडरा रहा है.
14 जून को अमेरिका vs आयरलैंड, 15 जून को भारत vs कनाडा और 16 जून को आयरलैंड vs पाकिस्तान के बीच फ्लोरिडा में मुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला काफी अहम होगा. भारतीय टीम सुपर 8 में पहुंच गई. ऐसे में कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में उसका मुकाबला सुपर 8 की अपनी तैयारी को परखने का मौका है. वहीं पाकिस्तान को अपना मैच हर हाल में जीतना जरूरी है, लेकिन अमेरिका और आयरलैंड का मैच अगर धुल जाता है तो दोनों को एक एक मिलेंगे और ऐसे में कुल पांच अंक के साथ अमेरिका की टीम सुपर 8 में पहुंच जाएगी और पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
Advertisement