T20 world cup 2024 में इन प्‍लेयर्स पर रहेगी नजरें, यहां जानिए टीम से लेकर शेड्यूल और LIVE Streaming तक की हर एक डिटेल्‍स

T20 world cup 2024 में इन प्‍लेयर्स पर रहेगी नजरें, यहां जानिए टीम से लेकर शेड्यूल और LIVE Streaming तक की हर एक डिटेल्‍स
टी20 वर्ल्‍ड कप में कुल टीमें हिस्‍सा लेंगी

Story Highlights:

अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन

तीन देश पहली बार खेलेंगे टी20 वर्ल्‍ड कप

आईपीएल 2024 खत्‍म हो चुका है. सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब जीत लिया है, मगर क्रिकेट का रोमांच अभी खत्‍म नहीं हुआ है.  फ्रेंचाइजी क्रिकेट से निकलकर अब खिलाड़ी अपने देश का झंडा बुलंद करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. टीम वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के लिए टकराएगी. एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए लगभग सभी टीमें अपने घर से उड़ान भर चुकी है. प्‍लेयर्स ने पूरे इरादे के साथ अपनी कमर कस ली है. हाईवोल्‍टेज मुकाबलों के लिए मंच सज चुका है. 

टी 20 वर्ल्डकप कब और कहां खेला जाएगा?

 

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप एक जून से 29 जून के बीच होगा. अमेरिका और वेस्‍टइंडीज में वर्ल्डकप में कुल 55 मुकाबलें खेले जाएंगे.  जो दोनों देशों के 9 अलग-अलग जगहों पर खेले जाएंगे.
इन जगहों पर खेले जाएंगे मेच - एंटीआ, बारबाडोस, गयाना, सेंट लूसिया, फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क, टेक्सास, त्रिनिदाद-टोबैगो और सेंट विंसेंट-ग्रेनेडाइंस

•    ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड, अमेरिका
•    ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
•    ग्रुप सी- न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, युगांडा  
•    ग्रुप डी- दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेदरलैंड्स, नेपाल


भारत के ग्रुप मैचों का शेड्यूल


•    5 जून- भारत बनाम आयरलैंड- न्यूयॉर्क- रात 8 बजे  
•    9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान- न्यूयॉर्क- रात 8 बजे  
•    12 जून- भारत बनाम अमेरिका- न्यूयॉर्क- रात 8 बजे  
•    15 जून- भारत बनाम कनाडा- फ्लोरिडा- रात 8 बजे  

 

टी-20 वर्ल्ड कप के दिलचस्‍प फैक्‍ट 

 

  • अमेरिका में मुकाबले नए बने नासाउ काउंटी स्‍टेडियम में खेले जाएंगे. पहली बार वर्ल्‍ड कप मॉड्यूलर स्‍टेडियम में होंगे. 
  • अमेरिका में पहली बार क्रिकेट वर्ल्‍ड कप आयोजन
  • अमेरिका, कनाडा और युगांडा पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप खेलेंगे
  • रोहित शर्मा और शाकिब अल हसन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टी20 वर्ल्‍ड कप के सभी एडिशन खेलें

 

टी20 वर्ल्‍ड कप के अब तक के विनर 

 

सालविनर  
2007 भारत 
2009पाकिस्‍तान
2010 इंग्‍लैंड 
2012 वेस्‍टइंडीज
2014 श्रीलंका 
2016वेस्‍टइंडीज
2021ऑस्‍ट्रेलिया
2022 इंग्‍लैंड 


 


टी-20 वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर


•    भारत- इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से दो युवा खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेंगी. पहले है यशस्वी जायसवाल और दूसरे शिवम दुबे. केएल राहुल और शुभमन गिल को ओपनिंग की रेस में पीछे छोड़ जायसवाल ने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाई है. उन्‍होंने इस आईपीएल सीजन 15 पारियों में 155 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज शिवम दुबे पर भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर को संभालने की जिम्मेदारी होगी. शिवम ने इस आईपीएल सीजन 14 पारियों में 162 की स्ट्राइक रेट से 396 रन बनाए हैं.  वहीं ऋषभ पंत पर पूरी दुनिया की नजर होगी, जो सड़क हादसे  में बाल बाल बचने के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं.

 

•    पाकिस्तान- पाकिस्तान की टीम अपने वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों के नाम पर जानी जाती है. सभी की निगाहें संन्यास से वापसी किए मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम पर होगी. इसके साथ नसीम शाह और हारिस रऊफ की भी चोट से वापसी हुई है जिससे पाकिस्तान की गेंदबाजी को और घातक बन चुकी है.

 

•    इंग्लैंड- इंग्लैंड की नजरें फिल सॉल्ट, विल जैक्स और जोफ्रा आर्चर पर होगी. इस आईपीएल सीजन में सॉल्ट और जैक्स ने अपने आक्रमक बल्लेबाजी से कई मुकाबले जीते. वहीं  लंबे समय से चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे आर्चर को स्क्वाड में शामिल किया गया है.

 

•    ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया में सभी की निगाहें विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर रहेगी. इस आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हेड ने 15 पारियों में 191 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए. तो वहीं अपनी घातक गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल का खिताब जिताने वाले स्टार्क ने 13 पारियों में 17 विकेट अपने नाम किए.

 

•    साउथ अफ्रीका: इस बार सबकी नजरें विस्फोटक बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स और हेनरिक क्लासन पर होगी. आईपीएल में स्टब्स दिल्ली कैपिटल्स और क्लासन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते है. इस आईपीएल सीजन अपने आक्रमक बल्लेबाजी से स्टब्स ने 13 पारियों में 190 की स्ट्राइक रेट से 378 रन तो वहीं क्लासेन ने 15 पारियों में 171 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए हैं. 
 
•    न्यूज़ीलैंड: न्यूजीलैंड की तरफ से सबकी नजरें युवा ओपनर फिन एलेन और रचिन रवींद्र पर होगी. इसके साथ ही मिडिल ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स पर भी होगी जो अपने पारियों के दम पर मैच पलटने का साहस रखते है. अपने पहले टी-20 ट्रॉफी के लिए इस तिकड़ी पर सभी की नजरें होंगी.

 

T20 World Cup 2024 Full Schedule

तारीखमैचजगह
1 जूनअमेरिका vs कनाडाडलास
2 जूननामीबिया vs ओमानबारबडोस
2 जूनवेस्ट इंडीज vs पापुआ न्यूगिनीगयाना
3 जूनश्रीलंका vs साउथ अफ्रीकान्यूयॉर्क
3 जूनअफगानिस्तान vs युगांडागयाना
4 जूननेदरलैंड्स vs नेपाल डलास
4 जूनइंग्लैंड vs स्कॉटलैंडबारबडोस
5 जूनभारत vs आयरलैंडन्यूयॉर्क
5 जूनऑस्ट्रेलिया vs ओमानबारबडोस
5 जूनपापुआ न्यूगिनी vs युगांडागयाना
6 जूनअमेरिका vs पाकिस्तानडलास
6 जूननामीबिया vs स्कॉटलैंडबारबडोस
7 जूनन्यूजीलैंड vs अफगानिस्तानगयाना
7 जूनश्रीलंका vs बांग्लादेशडलास
7 जूनकनाडा vs आयरलैंडन्यूयॉर्क
8 जूननेदरलैंड्स vs साउथ अफ्रीकान्यूयॉर्क
8 जूनऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडबारबडोस
8 जूनवेस्ट इंडीज vs युगांडा 
9 जूनभारत vs पाकिस्तानन्यूयॉर्क
9 जूनओमान vs स्कॉटलैंड एंटीगा एंड बरबुडा
10 जूनसाउथ अफ्रीका vs बांग्लादेशन्यूयॉर्क
11 जूनपाकिस्तान vs कनाडान्यूयॉर्क 
11 जूनश्रीलंका vs नेपालफ्लोरिडा
12 जूनअमेरिका vs भारत न्यूयॉर्क
12 जूनवेस्ट इंडीज vs न्यूजीलैंडट्रिनिडाड एंड टोबैगो
13 जूनइंग्लैंड vs ओमान एंटीगा एंड बरबुडा
13 जूनबांग्लादेश vs नेदरलैंड्स सेंट विंशेट
14 जूनअमेरिका vs आयरलैंडफ्लोरिडा
14 जूनसाउथ अफ्रीका vs नेपाल सेंट विंशेट
14 जूनन्यूजीलैंड vs युगांडा ट्रिनिडाड एंड टोबैगो
15 जूनभारत vs कनाडाफ्लोरिडा
15 जूननामीबिया vs इंग्लैंडएंटीगा एंड बरबुडा
15 जूनऑस्ट्रेलिया vs स्कॉटलैंडसेंट लूसिया
16 जूनपाकिस्तान vs आयरलैंड फ्लोरिडा
16 जूनबांग्लादेश vs नेपाल सेंट विंशेट
16 जूनश्रीलंका  vs नेदरलैंड्स सेंट लूसिया
17 जूनन्यूजीलैंड vs पापुआ न्यूगिनीट्रिनडाड एंड टोबैगो
17 जूनवेस्ट इंडीज vs अफगानिस्तानसेंट लूसिया




टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 का शेड्यूल

तारीखमैच
19 जूनA2 vs D1 
19 जूनB1 vs C2
20 जूनC1 vs A1
20 जूनB2 vs D2
21 जूनB1 vs D1
21 जूनA2 vs C2
22 जूनA1 vs D2
22 जूनC1 vs B2
23 जूनA2 vs B1
23 जूनC2 vs D1
24 जूनB2 vs A1
24 जूनC1 vs D2

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की स्क्वॉड्स

 

अफगानिस्तान

 

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक. 
रिजर्व: सादिक अटल, हजरतुल्लाह जजई, सलीम सफी.

 

अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड की पूरी खबर यहां देखें

 

आयरलैंड


पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बलबर्नी, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.

 

आयरलैंड टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड की पूरी खबर यहां देखें

 

इंग्लैंड 


जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टली, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, आदिल रशीद रीस टॉप्ली, मार्क वुड.

 

इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड की पूरी खबर यहां देखें

 

ओमान 


आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले, अयान खान, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, नसीम खुशी, मेहरान खान, बिलाल खान, रफीउल्लाह, कलीमुल्लाह, फय्याज बट, शकील अहमद, खालिद कैल.
रिजर्व: जतिंदर सिंह, समय श्रीवास्तव, सुफियान महमूद, जय ओडेड्रा.

 

ओमान टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड की पूरी खबर यहां देखें

 

ऑस्ट्रेलिया 


मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जैंम्पा.

 

ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड की पूरी खबर यहां देखें

 

कनाडा

 

साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, दिलोन हेइलिगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकेर, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, कंवरपाल ताथगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किर्टन, परगट सिंह, रविंदरपाल सिंह, रेयानखान पठान, श्रेयस मोवा.
रिजर्व: तजिंदर सिंह, आदित्य वरदराजन, अम्मार खालिद, जतिंदर मथार, परवीन कुमार.

 

कनाडा टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड की पूरी खबर यहां देखें

 

नेदरलैंड्स 


स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), आर्यन दत्त, बास डी लीड, डेनियल डोरम, फ्रेड क्लासन, काइल क्लेन, लोगान वान बीक, मैक्स ओ'डॉड, माइकल लेविट, पॉल वैन मीकरन, साइब्रांड एंजेलब्रेख्त, तेजा निदामनुरु, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह, विव किंग्मा, वेस्ले बारेसी.

 

नेदरलैंड्स टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड की पूरी खबर यहां देखें

 

नामीबिया


गेरहार्ड इरेस्मस (कप्तान), जेन ग्रीन, माइकल वान लिंजन, डिलन लेशर, रुबेन ट्रंपलमैन, जैक ब्रेसेल, बेन शिकोंगो, टेंजेनी लुंगामेनी, निकोल डेविन, जेजे स्मिट, जेक फ्राइलिंक, जेपी कोत्जे, डेविज वीजे, बर्नार्ड स्कॉल्ज, मलान क्रुगर और पीडी ब्लिगनॉट.

 

नामीबिया टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड की पूरी खबर यहां देखें

 

नेपाल 


रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुरतेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजवंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल, कमल सिंह ऐरी.

 

नेपाल टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड की पूरी खबर यहां देखें

 

न्यूज़ीलैंड


केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साउदी.

रिजर्व: बेन सायर्स

 

न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड की पूरी खबर यहां देखें

 

पापुआ न्यू गिनी


असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमीनी (उपकप्तान), अलेई नाओ, चाड सोपर, हिला वारे, हीरी हीरी, जैक गार्डनर, जॉन कारिको, काबुआ मोरिया, किपलिंग डोरिगा, लेगा सियाका, नॉर्मन वनुआ, सेमा कामिया, सेसे बाउ, टॉनी उरा.
 

पापुआ न्यूगिनी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड की पूरी खबर यहां देखें

 

बांग्लादेश


नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्किन अहमद, लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदय, महमुदुल्लाह रियाद, जाकिर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब.
रिजर्व: अफीफ हुसैन, हसन महमूद

 

भारत


रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा,  कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

 

स्कॉटलैंड


रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, ब्रेड करी, क्रिस ग्रीव्ज, ऑली हेयर्स, जैक जार्विस, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रेंडन मैक्मुलन, जॉर्ज मुंसी, साफयान शरीफ, क्रिस सोल, चार्ली टियर, मार्क वाट, ब्रेड व्हील.

 

स्कॉटलैंड टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड की पूरी खबर यहां देखें

 

श्रीलंका


वानिंदु हसारंगा (कप्तान), चरिथ असालंका (उपकप्तान), कुसल मेंडिस, पाथुम निसंका, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, धनंजय डिसिल्वा, महीष तीक्षणा, दुनिथ वेलालागे, दुष्मंता चमीरा, नुवान थुसारा, मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका.
ट्रेवलिंग रिजर्व: असिथा फर्नान्डो, विजयकांत व्यासकांत, भानुका राजपक्षा और जनिथ लियानगे.

 

श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड की पूरी खबर यहां देखें

 

साउथ अफ्रीका  

 

एडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर, ओटनील बार्टमैन, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्जिया, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.
रिजर्व: नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी

 

साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड की पूरी खबर यहां देखें

 

युगांडा


ब्रायन मसाबा (कप्तान), रियाजत अली शाह (उपकप्तान), साइमन सेसाजी, रोजर मुकासा, कॉस्मस क्येवुटा, दिनेश नाकरानी, फ्रेड एचेलम, केनेथ वैस्वा, अल्पेश रामजानी, फ्रेंक न्सुबुगा, हेनरी सेनयोंडो, बिलाल हसन, रॉबिनसन ओबुया,  जुमा मियाजी, रौनक पटेल. 
रिजर्व - इनोसेंट म्वेबजे, रॉनल्ड लुटाया.

 

युगांडा टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड की पूरी खबर यहां देखें

 

अमेरिका


मोनांक पटेल (कप्तान/विकेटकीपर), एरॉन जोन्स (उप-कप्तान), एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर.
रिजर्व: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्रिस्डेल, यासिर मोहम्मद

 

अमेरिका टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड की पूरी खबर यहां देखें

 

वेस्ट इंडीज 


रोवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, शे होप, अकील हुसैन, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड.


पाकिस्‍तान

 

बाबर आजम (कप्तान), आजम खान, फख़र जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान, सईम अयूब, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, अबरार अहमद.

 

कब और कैसे देख सकते हैं टी20 वर्ल्‍ड कप 

 

टी 20 वर्ल्ड कप 2024 कब (When T20 World Cup will start) शुरु होगा?
टी 20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत दो जून 2024 से होगी.

 

टी 20 वर्ल्ड कप 2024 किन देशों की मेजबानी (Who is hosting T20 World Cup) में खेला जाएगा?
टी20 वर्ल्ड कप 2024  की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज करेंगे. 

 

टी 20 वर्ल्ड कप 2024 मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) किस चैनल पर होगा?
टी 20 वर्ल्ड कप 2024 मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

 

टी 20 वर्ल्ड कप 2024 मैच की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free Online Streaming) किस एप पर होगी? 


टी-20 वर्ल्ड कप 2024 मैच की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (T20 World Cup on HotStar, Free Online Streaming) एप पर होगी.  
 

ये भी पढ़ें;

काव्या मारन IPL 2024 Final हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के ड्रेसिंग रूम में पहुंची, कहा- ऐसे मत दिखो, बाकी 9 टीमें...

25971 रन, 1260 छक्के, 2174 चौके, 41 बार 200 के पार स्कोर, 14 शतक, 128 फिफ्टी, IPL 2024 के आंकड़े विस्मित कर देंगे!
KKR की जीत के बाद 2 बजे तक मना जश्न, शैंपेन की हुई बारिश, खूब बजे पंजाबी गाने, सेलिब्रेशन में डूबा हर खिलाड़ी