T20 World Cup 2024: अमेरिका के हाथों करारी हार के बाद पाकिस्तान को मिली 'सजा', बाबर आजम की टीम का शाही भोज टला
Advertisement
Advertisement
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान टीम का सात जून को डिनर का कार्यक्रम था
T20 World Cup 2024: फैंस भी टिकट खरीदकर इा कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं
पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नई टीम अमेरिका के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. अमेरिका ने सुपर ओवर में बाबर आजम की टीम को हराया. इस हार के बाद पाकिस्तान टीम की कड़ी आलोचना हो रही है. इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम का शाही भोज भी स्थगित हो गया है. सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से पाकिस्तानी टीम का एक पोस्टर वायरल हो रहा था, जिसके अनुसार सात जून को शाहीन अफरीदी, नसीम शाह समेत कई पाकिस्तानी स्टार प्लेयर्स का न्यूयॉर्क में गाला डिनर का शेड्यूल था.
स्टार्स गाला डिनर को एक भव्य कार्यक्रम की तरह आयोजित किया जाना था, जिसमें फैंस भी टिकट लेकर शामिल हो सकते थे. इस गाला डिनर की तैयारी लगभग पूरी हो गई थी, मगर अमेरिका के हाथों हार के बाद ऐसी खबर आ रही है कि इस शाही भोज को स्थगित कर दिया गया है. पाकिस्तान टीम के शाही भोज के इस कार्यक्रम पर पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ भड़क गए. उन्होंने इस कार्यक्रम के दो पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए और सवाल खड़े किए.
उन्होंने सोशल मीडिया पर पूछा-
कौन किसे दौरे का कार्यक्रम पहले से उपलब्ध करा रहा है? क्या ये पहले से तय होते हैं? विश्व कप के दौरान कार्यक्रमों के लिए मंजूरी कौन दे रहा है?
पहले ऐसी भी रिपोर्ट आ रही थी कि पाकिस्तान टीम ने इस प्राइवेट डिनर में फैंस के लिए 25 अमेरिकी डॉलर (करीब 2000 भारतीय रुपये) फीस रखी गई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस कदम पर राशिद लतीफ भड़क गए थे. उन्होंने बोर्ड को लताड़ते हुए कहा था कि ये किसने किया और ये बकवास है. अमेरिका में पाकिस्तानी टीम इस डिनर और फिर मेजबान के हाथों हार के बाद आलोचनाओं से घिरी हुई है.
ये भी पढ़ें-
Advertisement